ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

अब प्रदेश में जरूरी व आवश्यक सामग्री की दुकान केवल 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं. राजधानी शिमला में दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है. इसके अलावा कौशल ने सरकार की व्यवस्थाओं पर भी जमकर निशाना साधा. यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:21 PM IST

  • कोरोना कर्फ्यू में शिमला के हालात पर ASP सुशील शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अब प्रदेश में जरूरी व आवश्यक सामग्री की दुकान केवल 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं. राजधानी शिमला में दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने औषधि केंद्रों को यह छूट दे रखी है. जगह-जगह पर पुलिस लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही है.

  • शिमलाः कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड

कोरोना कर्फ्यू में राजधानी शिमला में इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते कोरोना कर्फ्यू में बंदिशें से बढ़ाई गई हैं.

  • सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम ने गठित की टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

नगर निगम ने शहर को रोज सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. निगम ने इसके लिए 30 कर्मियों की टीमें गठित की हैं जो शहर के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही निगम के सभी वार्डों में जा कर सुबह-शाम सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर 1916 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग फोन कर घरों को सैनिटाइज करवा सकते हैं.

  • दिल्ली में प्रवासी हिमाचलियों के लिए दिए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए.

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है. इसके अलावा कौशल ने सरकार की व्यवस्थाओं पर भी जमकर निशाना साधा. कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में व्यवस्था को चलाना और आवश्यकता अनुसार फ्रंट पर लड़ रहे योद्धाओं को जरूरी बैकअप देना सरकार और प्रशासन का दायित्व है जिसमें सरकार और नेतृत्व असफल साबित हो रहा है.

  • नाहन में खुद सड़कों पर उतरीं ASP बबीता राणा, नियम तोड़ने पर 1 दुकानदार का काटा चालान

कोरोना कर्फ्यू के निर्देशों की पालना करवाने के लिए एएसपी बबीता राणा खुद नाहन की सड़कों पर उतरी हैं. एएसपी बबीता राणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन का दौरा किया. इस दौरान एएसपी ने एक दुकानदार का चालान भी किया. साथ ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों से निकले लोगों को अंतिम चेतावनी जारी की. एएसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

  • कुल्लू में 1 लाख 25 हजार लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की डोज, CMO ने दी जानकारी

कुल्लू जिले में अब तक 1 लाख 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. वहीं, दूसरे चरण में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी है. अब मीडियाकर्मियों को भी फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्जा दिया गया है, जिसके चलते जिले भर के मीडियाकर्मी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कोरोना वैक्सीन की डोज ले रहे हैं और वैक्सीन की डोज मिलने पर मीडियाकर्मियों ने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया है.

  • हुरलिंग में स्थापित किया गया सैंपल टेस्टिंग सेंटर, अब स्पीति आने पर होगा सभी का टेस्ट

काजा प्रशासन अब टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए स्पीति आने वाले हर व्यक्ति को टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम स्पीति में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का टेस्ट हुरलिंग में स्थापित टेस्टिंग सेंटर में करेगी. ये सेंटर सरकारी अवकाश के दिन भी खुला रहेगा. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि स्पीति के हुरलिंग में सैंपल टेस्टिंग सेंटर स्थापित किया गया है जोकि 10 मई सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. स्पीति में आने वाले हर व्यक्ति का टेस्ट यहीं पर किया जाएगा.

  • 20 करोड़ रुपये का बिजली बिल देखकर मशरूम उत्पादक के उड़े होश, विद्युत बोर्ड ने मानी गलती

सोलन के समीप मशरूम उत्पादन प्लांट चलाने वाले मशरूम उत्पादक के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने अपने यूनिट का बिजली बिल देखा. अमूमन उनका बिजली बिल 15 से 50 हजार रुपये तक आता था, लेकिन इस बार बिल की रकम हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.

  • सैंज घाटी में अफीम के साढ़े 3 लाख पौधे बरामद, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू जिले की सैंज घाटी में पुलिस ने अफीम के साढ़े 3 लाख से अधिक पौधे बरामद किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज थाना की 6 पुलिस टीमों ने पहाड़ी क्षेत्रों में दबिश दी. इस दौरान 23 बीघा भूमि में 3,60,500 अफीम के पौधे डोडे समेत बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने 6 मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • कोरोना कर्फ्यू में शिमला के हालात पर ASP सुशील शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अब प्रदेश में जरूरी व आवश्यक सामग्री की दुकान केवल 3 घंटे के लिए ही खुल रही हैं. राजधानी शिमला में दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने औषधि केंद्रों को यह छूट दे रखी है. जगह-जगह पर पुलिस लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही है.

  • शिमलाः कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड

कोरोना कर्फ्यू में राजधानी शिमला में इस समय को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए रखा गया है. समय की यह बंदिश औषधि केंद्र यानी केमिस्ट के लिए नहीं है. संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते कोरोना कर्फ्यू में बंदिशें से बढ़ाई गई हैं.

  • सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम ने गठित की टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

नगर निगम ने शहर को रोज सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. निगम ने इसके लिए 30 कर्मियों की टीमें गठित की हैं जो शहर के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही निगम के सभी वार्डों में जा कर सुबह-शाम सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर 1916 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग फोन कर घरों को सैनिटाइज करवा सकते हैं.

  • दिल्ली में प्रवासी हिमाचलियों के लिए दिए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए.

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है. इसके अलावा कौशल ने सरकार की व्यवस्थाओं पर भी जमकर निशाना साधा. कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में व्यवस्था को चलाना और आवश्यकता अनुसार फ्रंट पर लड़ रहे योद्धाओं को जरूरी बैकअप देना सरकार और प्रशासन का दायित्व है जिसमें सरकार और नेतृत्व असफल साबित हो रहा है.

  • नाहन में खुद सड़कों पर उतरीं ASP बबीता राणा, नियम तोड़ने पर 1 दुकानदार का काटा चालान

कोरोना कर्फ्यू के निर्देशों की पालना करवाने के लिए एएसपी बबीता राणा खुद नाहन की सड़कों पर उतरी हैं. एएसपी बबीता राणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन का दौरा किया. इस दौरान एएसपी ने एक दुकानदार का चालान भी किया. साथ ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरों से निकले लोगों को अंतिम चेतावनी जारी की. एएसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

  • कुल्लू में 1 लाख 25 हजार लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की डोज, CMO ने दी जानकारी

कुल्लू जिले में अब तक 1 लाख 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. वहीं, दूसरे चरण में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी है. अब मीडियाकर्मियों को भी फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्जा दिया गया है, जिसके चलते जिले भर के मीडियाकर्मी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कोरोना वैक्सीन की डोज ले रहे हैं और वैक्सीन की डोज मिलने पर मीडियाकर्मियों ने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया है.

  • हुरलिंग में स्थापित किया गया सैंपल टेस्टिंग सेंटर, अब स्पीति आने पर होगा सभी का टेस्ट

काजा प्रशासन अब टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए स्पीति आने वाले हर व्यक्ति को टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम स्पीति में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का टेस्ट हुरलिंग में स्थापित टेस्टिंग सेंटर में करेगी. ये सेंटर सरकारी अवकाश के दिन भी खुला रहेगा. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि स्पीति के हुरलिंग में सैंपल टेस्टिंग सेंटर स्थापित किया गया है जोकि 10 मई सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. स्पीति में आने वाले हर व्यक्ति का टेस्ट यहीं पर किया जाएगा.

  • 20 करोड़ रुपये का बिजली बिल देखकर मशरूम उत्पादक के उड़े होश, विद्युत बोर्ड ने मानी गलती

सोलन के समीप मशरूम उत्पादन प्लांट चलाने वाले मशरूम उत्पादक के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने अपने यूनिट का बिजली बिल देखा. अमूमन उनका बिजली बिल 15 से 50 हजार रुपये तक आता था, लेकिन इस बार बिल की रकम हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.

  • सैंज घाटी में अफीम के साढ़े 3 लाख पौधे बरामद, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू जिले की सैंज घाटी में पुलिस ने अफीम के साढ़े 3 लाख से अधिक पौधे बरामद किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज थाना की 6 पुलिस टीमों ने पहाड़ी क्षेत्रों में दबिश दी. इस दौरान 23 बीघा भूमि में 3,60,500 अफीम के पौधे डोडे समेत बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने 6 मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.