बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है. घुमारवीं के शहर डंगार में शुक्रवार रात को चोरों ने एक मोबाइल दुकान पर अपना हाथ साफ किया.
मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल दुकान के मालिक अंकित ने बताया कि रोज की तरह वह शाम को दुकान बंद करके घर चला गया था, लेकिन शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उसे साथ के दुकानदार का फोन आया कि उसकी दुकान के ताले खुले हैं, यह सुनकर अंकित के होश उड़ गए.
सुचना मिलने के तुरंत बाद अंकित जब दुकान पर आया तो उसने देखा कि दुकान के ताले हक्शा ब्लेड से काटे गए थे. दुकान के मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस के आरक्षी रजनीश कुमार और एएसआई अशोक कुमार मौके पर पंहुचे और चोरी का मामला दर्ज किया.
पुलिस थाना प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस ने पाया है कि 6 पावर बैंक और 18,500 रुपये का मोबाइल एंव नगदी की चोरी हुई है.