बिलासपुर: एक वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद संजीव ठाकुर के माता-पिता का सपना पूरा नहीं हुआ. उन्होंने मांग की थी कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम शहीद के नाम पर रखा जाए, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके लिए लोगों ने हिमाचल सरकार के प्रति रोष जताया है.
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हुए थे शहीद
बिलासपुर स्थित हटवाड़ पंचायत के संजीव ठाकुर कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हो गए थे. सूबेदार संजीव कुमार सेना केी स्पेशल फोर्स 4-पैरा में कमांडो थे.
स्थानीय लोगों ने बीते साल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम शहीद संजीव कुमार के नाम पर रखे जाने की मांग उठाई थी, लेकिन आज तक इस बारे में हिमाचल सरकार द्वारा आज तक स्कूल का नाम नहीं रखा गया.
बता दें कि शहीद कमांडो संजीव कुमार ने अपनी शिक्षा इसी पाठशाला से प्राप्त की थी. उन्होंने कहा कि पाठशाला का नामकरण संजीव कुमार के नाम से होने पर ना केवल शहीद को सम्मान मिलता ब्लकि आने वाली पीढ़ियां भी उन्हें याद रखतीं और उन्हें भी देश भक्ति की प्रेरणा मिली.
1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं रखा स्कूल का नाम
शहीद संजीव ठाकुर की पत्नी ने कहा कि हिमाचल सरकार ने 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का नाम शहीद के नाम पर नहीं रखा है. सरकार से मांग की है कि जल्द ही स्कूल का नाम शहीद के नाम से रखा जाए.
ये भी पढ़ेंः- मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात