ETV Bharat / state

बिलासपुर में शुरू हुआ दो दिवसीय 39वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव, प्रदेश के 10 जिलों से पहुंचे 450 प्रतिभागी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 9:35 PM IST

State Level Youth Festival In Bilaspur: बिलासपुर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हो गया है. इस उत्सव में करीब 450 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जो कि लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से अपने-अपने जिले की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

State Level Youth Festival Started In Bilaspur
बिलासपुर में शुरू हुआ दो दिवसीय 39 वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रविवार को दो दिवसीय 39 वां राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुरू हो गया. जिसका शुभारंभ सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने किया. बता दें कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में यह महोत्सव का आयोजन किया गया है. भाषा एवं संस्कृति विभाग के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में शुरू हुए इस युवा उत्सव में प्रदेश के 10 जिलों के करीब 450 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिसमें कांगड़ा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सोलन, ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर आदि जिला शामिल हैं.

'सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ती है प्रेम की भावना': उत्सव के शुभारंभ पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बंबर ठाकुर ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी भाई-चारे और प्रेम की भावना बढ़ती है. साथ ही एक दूसरे की लोक संस्कृति के आदान-प्रदान का भी मौका मिलता है. संगीत के माध्यम से हम अपने प्रदेश और देश के विकास के लिए काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संसार का ऐसा कोई इंसान नहीं है, जो संगीत से न जुड़ा हो.

'अपने जिले की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे प्रतिभागी': जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने कहा कि दो दिवसीय इस युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक लोकनृत्य और लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गायन और लाइफ स्किल में भाषण प्रतियोगिता होगी. इस दौरान प्रदेश भर के प्रतिभागी लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से अपने अपने जिला की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के मुख्यमंत्री का दिखा नरम अंदाज, काफिला रोक के बच्चों से मिले सीएम सुक्खू

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रविवार को दो दिवसीय 39 वां राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुरू हो गया. जिसका शुभारंभ सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने किया. बता दें कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में यह महोत्सव का आयोजन किया गया है. भाषा एवं संस्कृति विभाग के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में शुरू हुए इस युवा उत्सव में प्रदेश के 10 जिलों के करीब 450 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिसमें कांगड़ा, मंडी, शिमला, बिलासपुर, सोलन, ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर आदि जिला शामिल हैं.

'सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ती है प्रेम की भावना': उत्सव के शुभारंभ पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बंबर ठाकुर ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी भाई-चारे और प्रेम की भावना बढ़ती है. साथ ही एक दूसरे की लोक संस्कृति के आदान-प्रदान का भी मौका मिलता है. संगीत के माध्यम से हम अपने प्रदेश और देश के विकास के लिए काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संसार का ऐसा कोई इंसान नहीं है, जो संगीत से न जुड़ा हो.

'अपने जिले की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे प्रतिभागी': जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने कहा कि दो दिवसीय इस युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक लोकनृत्य और लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गायन और लाइफ स्किल में भाषण प्रतियोगिता होगी. इस दौरान प्रदेश भर के प्रतिभागी लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से अपने अपने जिला की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के मुख्यमंत्री का दिखा नरम अंदाज, काफिला रोक के बच्चों से मिले सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.