बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी पुलिस सैंटर जोन मंडी वेणु गोपाल ने पारंपरिक रस्मों के साथ किया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व संयोजक कुश्ती उप समिति राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला अशोक कुमार ने बताया कि नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल की भांति इस साल दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपये, उपविजेता को 75 हजार रूपये, तृतीय विजेता को 31 हजार रूपये और चौथ विजेता को 25 हजार रूपये नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हिम कुमार की कुश्ती में प्रथम विजेता को 51 हजार रूपये, उपविजेता को 31 हजार रूपये, तृतीय विजेता को 21 हजार और चौथे विजेता15 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50 हजार 5 सौ रूपये, उपविजेता को 37 हजार 5 सौ रुपये, तृतीय विजेता को 15 हजार 5 सौ रुपये और चतुर्थ विजेता को 12 हजार 5 सौ रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होनें बताया कि सामान्य वर्ग, पुरूष व हिम कुमार की फाइनल प्रतियोगिता 23 मार्च को आयोजित की जाएगी.