ETV Bharat / state

यूपी के शोकित और अम्बाला के सोनू की कुश्ती से हुआ नलवाड़ी छिंज का आगाज, महिलाएं भी दिखाएंगी दमखम - दंगल प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी पुलिस सैंटर जोन मंडी वेणु गोपाल ने पारंपरिक रस्मों के साथ किया.

आईजी वेणु गोपाल ने पारंपरिक रस्मों के साथ मेले का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 11:18 PM IST

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी पुलिस सैंटर जोन मंडी वेणु गोपाल ने पारंपरिक रस्मों के साथ किया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व संयोजक कुश्ती उप समिति राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला अशोक कुमार ने बताया कि नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल की भांति इस साल दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें.

sanu from up and sukit from ambala
यूपी के शोकित और अम्बाला के सोनू

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपये, उपविजेता को 75 हजार रूपये, तृतीय विजेता को 31 हजार रूपये और चौथ विजेता को 25 हजार रूपये नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हिम कुमार की कुश्ती में प्रथम विजेता को 51 हजार रूपये, उपविजेता को 31 हजार रूपये, तृतीय विजेता को 21 हजार और चौथे विजेता15 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50 हजार 5 सौ रूपये, उपविजेता को 37 हजार 5 सौ रुपये, तृतीय विजेता को 15 हजार 5 सौ रुपये और चतुर्थ विजेता को 12 हजार 5 सौ रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होनें बताया कि सामान्य वर्ग, पुरूष व हिम कुमार की फाइनल प्रतियोगिता 23 मार्च को आयोजित की जाएगी.

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाडी मेले की दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ आईजी पुलिस सैंटर जोन मंडी वेणु गोपाल ने पारंपरिक रस्मों के साथ किया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व संयोजक कुश्ती उप समिति राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला अशोक कुमार ने बताया कि नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल की भांति इस साल दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें.

sanu from up and sukit from ambala
यूपी के शोकित और अम्बाला के सोनू

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपये, उपविजेता को 75 हजार रूपये, तृतीय विजेता को 31 हजार रूपये और चौथ विजेता को 25 हजार रूपये नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हिम कुमार की कुश्ती में प्रथम विजेता को 51 हजार रूपये, उपविजेता को 31 हजार रूपये, तृतीय विजेता को 21 हजार और चौथे विजेता15 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50 हजार 5 सौ रूपये, उपविजेता को 37 हजार 5 सौ रुपये, तृतीय विजेता को 15 हजार 5 सौ रुपये और चतुर्थ विजेता को 12 हजार 5 सौ रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होनें बताया कि सामान्य वर्ग, पुरूष व हिम कुमार की फाइनल प्रतियोगिता 23 मार्च को आयोजित की जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Mar 20, 2019, 5:47 PM
Subject: यूपी के शोकित और अम्बाला के सोनू की कुश्ती से हुआ नलवाड़ी छिंज का आगाज
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>





यूपी के शोकित और अम्बाला के सोनू की कुश्ती से हुआ नलवाड़ी छिंज का आगाज

कुश्ती प्रतियोगिता में पुरूष, हिम कुमार और महिला वर्ग की कुश्तियां रहेगीं आर्कषण का केन्द्र

बिलासपुर 

राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2019 दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ आईजी पुलिस सैंटर जोन मंडी वेणु गोपाल ने विधिवत पूजा अर्चना और पारंपरिक रस्मो के साथ आरम्भ किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं संयोजक कुश्ती उप समिति राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक प्रतिदिन 1 से 5ः30 बजे तक लूहणू स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है इनमें राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें।
 उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रूपए, उपविजेता को 75 हजार रूपए, तृतीय विजेता को 31 हजार रूपए और चतुर्थ विजेता को 25 हजार रूपए नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिम कुमार की कुश्ती में प्रथम विजेता को 51 हजार रूप्ए, उपविजेता को 31 हजार रूपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 21 हजार तथा चैथे स्थान पर रहने वाले को 15 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 50 हजार 5 सौ रूपए, उपविजेता को 37 हजार 5 सौ तथा तृतीय विजेता को 15 हजार 5 सौ और चतुर्थ विजेता को 12 हजार 5 सौ रूपए नकद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उन्होनें कहा कि सामान्य वर्ग, पुरूष व हिम कुमार की फाईनल स्पर्धा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर पुरूष पहलवानों ने अपनी आरम्भिक दंगल प्रतियोगिता में यूपी के शोकित और अम्बाला के सोनू की कुश्ती से चार दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.