ETV Bharat / state

PM जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बिलासपुर में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु मार्च माह में जिला के 40 विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत अभी 17 हजार शेष बचे परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं.

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:01 PM IST

Special camp will be organized to make golden card
आयुष्मान भारत योजना

बिलासपुरः मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 38 हजार परिवारों का चयन किया गया था. लगभग सभी 38 हजार चयनित परिवारों के कार्ड बनाए जाने थे, लेकिन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक 21 हजार परिवारों के ही कार्ड बनाए गए हैं.

विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन

डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी 17 हजार शेष बचे परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं. जिसके लिए जिला बिलासपुर में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए मार्च माह में जिला के 40 विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

कहां-कहा लगाए जा रहे विशेष शिविर

  • 1 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नम्होल, सीएच झंडूता, स्वास्थ्य उपकेद्र कोठी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट.
  • 2 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र भजुण, सीएच बरठीं सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेडा और सीएच घवांडल.
  • 3 मार्च- सीएच मारकण्ड, स्वास्थ्य उपकेद्र कपाहडा, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र भराडी तथा स्वाहण.
  • 4 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मलोखर, कलोल, भाखडा और सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग.
  • 5 मार्च- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरोतन, पंतेहडा और टोबा.
  • 6 मार्च- स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगा भटेड, मल्यावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बुहाड और बैहल.
  • 8 मार्च- स्वास्थ्य उपकेद्र देवली, ज्योरखास, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र ऋषिकेश और आर्युवेदिक स्वास्थ्य केद्र मोरसिंगी.
  • 9 मार्च -स्वास्थ्य उपकेद्र कुनाला, तरसुह, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलयाना.
  • 10 मार्च-स्वास्थ्य उपकेद्र कोठीपुरा, जंडौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पनौल, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड.
  • 12 मार्च-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छडोल, गेहडवीं, दधोल तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र दबट में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.

पढ़ेंः विधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, बोलेः कांग्रेसियों ने हिमाचल को किया शर्मसार

उन्होंने चयनित परिवारों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय सारिणी के आधार पर शिविरों में पहुंच कर कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा. यह सुविधा फैमिली प्लोटर आधार पर प्रदान की जाएगी अर्थात एक सदस्य या परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी.

चयनित परिवारों को किया शामिल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि भारत सरकार ने सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चयनित परिवारों को शामिल किया है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना में शमिल किया गया हैं.

पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुरः मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 38 हजार परिवारों का चयन किया गया था. लगभग सभी 38 हजार चयनित परिवारों के कार्ड बनाए जाने थे, लेकिन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक 21 हजार परिवारों के ही कार्ड बनाए गए हैं.

विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन

डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी 17 हजार शेष बचे परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं. जिसके लिए जिला बिलासपुर में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए मार्च माह में जिला के 40 विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

कहां-कहा लगाए जा रहे विशेष शिविर

  • 1 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नम्होल, सीएच झंडूता, स्वास्थ्य उपकेद्र कोठी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट.
  • 2 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र भजुण, सीएच बरठीं सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेडा और सीएच घवांडल.
  • 3 मार्च- सीएच मारकण्ड, स्वास्थ्य उपकेद्र कपाहडा, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र भराडी तथा स्वाहण.
  • 4 मार्च- प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मलोखर, कलोल, भाखडा और सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग.
  • 5 मार्च- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरोतन, पंतेहडा और टोबा.
  • 6 मार्च- स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगा भटेड, मल्यावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बुहाड और बैहल.
  • 8 मार्च- स्वास्थ्य उपकेद्र देवली, ज्योरखास, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र ऋषिकेश और आर्युवेदिक स्वास्थ्य केद्र मोरसिंगी.
  • 9 मार्च -स्वास्थ्य उपकेद्र कुनाला, तरसुह, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलयाना.
  • 10 मार्च-स्वास्थ्य उपकेद्र कोठीपुरा, जंडौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पनौल, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड.
  • 12 मार्च-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छडोल, गेहडवीं, दधोल तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र दबट में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.

पढ़ेंः विधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, बोलेः कांग्रेसियों ने हिमाचल को किया शर्मसार

उन्होंने चयनित परिवारों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय सारिणी के आधार पर शिविरों में पहुंच कर कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा. यह सुविधा फैमिली प्लोटर आधार पर प्रदान की जाएगी अर्थात एक सदस्य या परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी.

चयनित परिवारों को किया शामिल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि भारत सरकार ने सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चयनित परिवारों को शामिल किया है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना में शमिल किया गया हैं.

पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.