ETV Bharat / state

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे को बैरियर पर रोकने पर हुआ विवाद, वीडियो वायरल - bilaspur latest news

पूर्व विधायक कांग्रेस बंबर ठाकुर के बेटे को शुक्रवार को जब घुमारवीं की एसएचओ एवं आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे की ओर से घुमाणी चौक पर स्थित बैरियर पर रोकने पर विवाद खड़ा हो गया. पूर्व विधायक कांग्रेस के बेटे ने अपने पिता को फोन कर दिया तो वह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बेटे की ओर से राशन बांटे जाने का हवाला देकर पुलिस की ओर से गैर कानूनी तरीके से बेटे को रोके जाने की बात कही और इस दौरान उनकी आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे के साथ बहस भी हो गई.

Son of former MLA Bambar Thakur and police dispute in ghumarwin, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को बैरियर पर रोकने पर हुआ विवाद
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:47 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक कांग्रेस बंबर ठाकुर के बेटे को शुक्रवार को जब घुमारवीं की एसएचओ एवं आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे की ओर से घुमाणी चौक पर स्थित बैरियर पर रोकने पर विवाद खड़ा हो गया. पूर्व विधायक कांग्रेस के बेटे ने अपने पिता को फोन कर दिया तो वह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बेटे की ओर से राशन बांटे जाने का हवाला देकर पुलिस की ओर से गैर कानूनी तरीके से बेटे को रोके जाने की बात कही और इस दौरान उनकी आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे के साथ बहस भी हो गई.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. करीब दो घंटे तक घुमाणी चौक पर दोनों पक्षों में बहसबाजी चलती रही. बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें व उनके बेटे को निशाना बनाया जा रहा है. इस दौरान वह पुलिस की ओर से रुकने के लिए कहे जाने पर वह पास ही एक दुकान की शटर के पास बैठ गए. बंबर ठाकुर ने कहा वह और उनका बेटा इस लॉकडाउन पीरियड में गरीब परिवारों को राशन बांट रहे हैं, इसलिए वह और उनका बेटा दोनों गाड़ी में आ रहे थे. पुलिस इस दौरान सड़क पर आते जाते हुए वाहनों की चेकिंग करती रही.

वीडियो.

इस पर भी बंबर ठाकुर ने पुलिस पर पक्षपात करने और बगैर परिमट व पास की गाड़ियों को मौके पर से सड़क पर जाने देने के आरोप लगाए, लेकिन आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे इस दौरान अपनी कार्रवाई में जुटी रही.

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा बंबर ठाकुर का बेटा इससे पहले भी दो बार कर्फ्यू का उल्लंघन कर चुका है और इस बार भी वह कर्फ्यू के दौरान पास का कथित तौर पर दुरुयोग करता हुआ पकड़ा गया. उसे जब रोका गया और पूछा गया तो उसने आईपीएस अधिकारी को कहा कि वह घर से आया और घर जा रहा है. इस पर उसे गाड़ी साइड में खड़ी करने के लिए कहा गया.

दिवाकर शर्मा ने कहा कि वह बंबर ठाकुर के बेटे को आज फिर से एडवाइजरी नोटिस दे रहे हैं और जिन भी प्रशासनिक अधिकारी और मेजिस्ट्रेट ने उन्हें कर्फ्यू पास दिया है उसकी समीक्षा करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि पुलिस के संज्ञान में यह बात आई है कि उनके बेटे की ओर से कर्फ्यू पास का कथित तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है.

Son of former MLA Bambar Thakur and police dispute in ghumarwin, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को बैरियर पर रोकने पर हुआ विवाद
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि इसके अलावा आईपीएस अधिकारी के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की कार्रवाई वह अपने पक्ष से कर रही हैं. दिवाकर शर्मा ने कहा कि यह बंबर ठाकुर के बेटे को आखिरी चेतावनी है. अगर वह दोबारा से इस तरह की हरकत करता है तो इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी और उसे गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. फिलहाल आज पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की.

ये भी पढ़ें- मां तुझे सलाम : 1400 किमी स्कूटी चला लॉकडाउन में फंसे बेटे को घर वापस लाई मां

बिलासपुर: जिला बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक कांग्रेस बंबर ठाकुर के बेटे को शुक्रवार को जब घुमारवीं की एसएचओ एवं आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे की ओर से घुमाणी चौक पर स्थित बैरियर पर रोकने पर विवाद खड़ा हो गया. पूर्व विधायक कांग्रेस के बेटे ने अपने पिता को फोन कर दिया तो वह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बेटे की ओर से राशन बांटे जाने का हवाला देकर पुलिस की ओर से गैर कानूनी तरीके से बेटे को रोके जाने की बात कही और इस दौरान उनकी आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे के साथ बहस भी हो गई.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. करीब दो घंटे तक घुमाणी चौक पर दोनों पक्षों में बहसबाजी चलती रही. बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें व उनके बेटे को निशाना बनाया जा रहा है. इस दौरान वह पुलिस की ओर से रुकने के लिए कहे जाने पर वह पास ही एक दुकान की शटर के पास बैठ गए. बंबर ठाकुर ने कहा वह और उनका बेटा इस लॉकडाउन पीरियड में गरीब परिवारों को राशन बांट रहे हैं, इसलिए वह और उनका बेटा दोनों गाड़ी में आ रहे थे. पुलिस इस दौरान सड़क पर आते जाते हुए वाहनों की चेकिंग करती रही.

वीडियो.

इस पर भी बंबर ठाकुर ने पुलिस पर पक्षपात करने और बगैर परिमट व पास की गाड़ियों को मौके पर से सड़क पर जाने देने के आरोप लगाए, लेकिन आईपीएस प्रोबेशनर सृष्टि पांडे इस दौरान अपनी कार्रवाई में जुटी रही.

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा बंबर ठाकुर का बेटा इससे पहले भी दो बार कर्फ्यू का उल्लंघन कर चुका है और इस बार भी वह कर्फ्यू के दौरान पास का कथित तौर पर दुरुयोग करता हुआ पकड़ा गया. उसे जब रोका गया और पूछा गया तो उसने आईपीएस अधिकारी को कहा कि वह घर से आया और घर जा रहा है. इस पर उसे गाड़ी साइड में खड़ी करने के लिए कहा गया.

दिवाकर शर्मा ने कहा कि वह बंबर ठाकुर के बेटे को आज फिर से एडवाइजरी नोटिस दे रहे हैं और जिन भी प्रशासनिक अधिकारी और मेजिस्ट्रेट ने उन्हें कर्फ्यू पास दिया है उसकी समीक्षा करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि पुलिस के संज्ञान में यह बात आई है कि उनके बेटे की ओर से कर्फ्यू पास का कथित तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है.

Son of former MLA Bambar Thakur and police dispute in ghumarwin, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को बैरियर पर रोकने पर हुआ विवाद
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि इसके अलावा आईपीएस अधिकारी के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की कार्रवाई वह अपने पक्ष से कर रही हैं. दिवाकर शर्मा ने कहा कि यह बंबर ठाकुर के बेटे को आखिरी चेतावनी है. अगर वह दोबारा से इस तरह की हरकत करता है तो इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी और उसे गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. फिलहाल आज पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की.

ये भी पढ़ें- मां तुझे सलाम : 1400 किमी स्कूटी चला लॉकडाउन में फंसे बेटे को घर वापस लाई मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.