बिलासपुर: घुमारवीं के साथ लगती ग्राम पंचायत बाड़ी मझेड़वा के गांव बाड़ी के एक सैनिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंजाब के किरतपुर में मिला है. आनंदपुर साहिब थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था सैनिक
सैनिक अपने घर से शनिवार सुबह मेरठ ड्यूटी करने के लिए निकला था. सैनिक गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ बिलासपुर तक गया था, उसके बाद सुंदरनगर से किसी जान पहचान के अन्य लोगों के साथ किरतपुर तक जाने की बात अपने परिजनों को बताई थी.
पूरा परिवार आर्मी से ही जुड़ा हुआ
सैनिक का पूरा परिवार आर्मी से ही जुड़ा हुआ है. इनके पिता और दो भाई भी सैनिक हैं. सैनिक की एक बेटी नर्स की ट्रेनिंग कर रही है. बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है. सैनिक कुलदीप कुमार(40 वर्ष), पुत्र लौंगू राम के तौर पर हुई है. सैनिक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार ने कार्ड से हुई है.
हत्या की जताई जा रही आशंका
सैनिक जब अपने घर से गया था तो उसके पास दस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन थे, लेकिन जब उसका शव बरामद हुआ तो उसकी जेब में मात्र पांच रुपये और रेल का टिकट मिला. चेहरे और अन्य जगह पर चोट के निशान थे. ऐसे में हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
बाड़ी मझेड़वा पंचायत के प्रधान पकंज चंदेल ने बताया कि सैनिक अपने घर से ड्यूटी के लिए शनिवार सुबह निकला था. जिसका शव मंगलवार को किरतपुर में बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को बुधवार को सौंप दिया गया. बाड़ी मझेड़वा में सीर खड्ड किनारे श्मशानघाट पर दाह संस्कार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना: जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी