ETV Bharat / state

बीएसएल से सिल्ट निकासी शुरू, दो चरणों में किया जा रहा काम

पंडोह डैम में पानी का लेवल कम होने से सिल्ट घटी है. इसी कड़ी के तहत बीएसएल सुंदरनगर के जलाशय से हाईकोर्ट के आदेशों के तहत नौ माह बाद सिल्ट निकासी का कार्य शुरू हो गया है. जुलाई अगस्त और सितंबर माह के अंतिम तारीख तक जलाशय से सिल्ट निकासी का कार्य दिन रात चलेगा.

BSL Sundernagar
बीएसएल से सिल्ट निकासी शुरू
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 10:38 AM IST

सुंदरनगर: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की 990 मेगावाट की बीएसएल परियोजना सुंदरनगर मानसून के लिए पूरी तरह से तैयार है. पंडोह डैम में पानी का लेवल मेंटेन किया जा रहा है, जिससे सुंदरनगर नहर के बीएसएल जलाशय से कम से कम सिल्ट निकलेगी.

पानी का लेवल मेंटेन करने से ड्रेजिंग कम होगी और सुकेती खड्ड में प्रदूषण भी कम फैलेगा. इसी कड़ी के तहत बीएसएल सुंदरनगर के जलाशय से हाईकोर्ट के आदेशों के तहत नौ माह बाद सिल्ट निकासी का कार्य शुरू हो गया है. जुलाई अगस्त और सितंबर माह के अंतिम तारीख तक जलाशय से सिल्ट निकासी का कार्य दिन रात चलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

बीएसएल परियोजना उपमुख्य अभियंता वीके मीणा ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए जलाशय में तीन ड्रेजर स्थापित किए गए हैं. वर्तमान में जलाशय में तकरीबन 620 एकड़ फीट सिल्ट जमा है, जिसे ड्रेजर की मदद से निकाला जा रहा है.

एक दिन में छह से आठ एकड़ फीट के हिसाब से सिल्ट उगलेगा और सुकेती खड्ड में प्रवाह होगा. इस बार प्रबंधन सिल्ट निकासी का कार्य दो चरणों में करने जा रहा है, जिसमें सुबह तीन ड्रेजर छह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दो ड्रेजर दोपहर दो बजे से शुरू होगी.

बता दें कि सिल्ट निकालने का कार्य शुरू होने से सुकेती खड्ड में मछलियां जद में आएंगी. इन दिनों प्रजनन प्रक्रिया भी होती है, जिसके कारण मछलियां मरने के अलावा प्रजनन प्रक्रिया भी पूरी तरह से प्रभावित होगी. वहीं, सिल्ट के प्रवाह होने से किसानों के खेत व फसलें भी तबाह होगी, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: नाहन में 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

सुंदरनगर: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की 990 मेगावाट की बीएसएल परियोजना सुंदरनगर मानसून के लिए पूरी तरह से तैयार है. पंडोह डैम में पानी का लेवल मेंटेन किया जा रहा है, जिससे सुंदरनगर नहर के बीएसएल जलाशय से कम से कम सिल्ट निकलेगी.

पानी का लेवल मेंटेन करने से ड्रेजिंग कम होगी और सुकेती खड्ड में प्रदूषण भी कम फैलेगा. इसी कड़ी के तहत बीएसएल सुंदरनगर के जलाशय से हाईकोर्ट के आदेशों के तहत नौ माह बाद सिल्ट निकासी का कार्य शुरू हो गया है. जुलाई अगस्त और सितंबर माह के अंतिम तारीख तक जलाशय से सिल्ट निकासी का कार्य दिन रात चलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

बीएसएल परियोजना उपमुख्य अभियंता वीके मीणा ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए जलाशय में तीन ड्रेजर स्थापित किए गए हैं. वर्तमान में जलाशय में तकरीबन 620 एकड़ फीट सिल्ट जमा है, जिसे ड्रेजर की मदद से निकाला जा रहा है.

एक दिन में छह से आठ एकड़ फीट के हिसाब से सिल्ट उगलेगा और सुकेती खड्ड में प्रवाह होगा. इस बार प्रबंधन सिल्ट निकासी का कार्य दो चरणों में करने जा रहा है, जिसमें सुबह तीन ड्रेजर छह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दो ड्रेजर दोपहर दो बजे से शुरू होगी.

बता दें कि सिल्ट निकालने का कार्य शुरू होने से सुकेती खड्ड में मछलियां जद में आएंगी. इन दिनों प्रजनन प्रक्रिया भी होती है, जिसके कारण मछलियां मरने के अलावा प्रजनन प्रक्रिया भी पूरी तरह से प्रभावित होगी. वहीं, सिल्ट के प्रवाह होने से किसानों के खेत व फसलें भी तबाह होगी, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: नाहन में 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव, कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

Last Updated : Jul 9, 2020, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.