बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी इन दिनों पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गुलजार है. सेल्फी के शौकीन बंदर पर्यटक और श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
यहां श्रद्धालु व पर्यटक मंदिर के आसपास बंदरों को बिस्कुट खिलाकर उनके साथ खूब सेल्फियां और फोटो खिंचवा रहे हैं. नटखट बंदर भी उन्हें न तो डराते हैं और न ही काटते हैं. बिस्कुट खाते हैं और फोटो सेल्फी खिंचवाते हैं.