बिलासपुरः जिला मुख्यालय पर स्थित किसान भवन में बुधवार को परिवहन विभाग ने नवनिर्वाचित पंचायतीराज प्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि, जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा मुस्कान विशेष रूप से उपस्थित रहीं. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कईं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. साथ ही जन चेतना कलामंच के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी का दायित्व है और इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होना अनिवार्य है. विशेषकर युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक होना आवश्यक है. सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य आम जन को सड़क एवं यातायात सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ दुर्घटना होने की स्थिति में संवेदनशीलता अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान ने दी जानकारी
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान ने सड़क सुरक्षा माह के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अकसर सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण होती हैं. तकनीकी खराबी के कारण बहुत कम सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि देश में हर एक मिनट में एक सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है. दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ही इस प्रकार के अभियानों को चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक माह तक चले सड़क सुरक्षा अभियान की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे.
अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कुमार मुस्कान, मंडल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, उपाध्यक्ष मस्त राम, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, सदर महामंत्री प्यारे लाल, पवन, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच, बीडीओ भाग सिंह, डीपीओ शशिबाला, सुशील, रेड क्राॅस सचिव अमित के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम