ETV Bharat / state

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पुराने तालाबों का किया निरीक्षण, जीर्णोद्वार करने के दिए निर्देश - पर्यावरण संरक्षण

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा में पुराने तालाबों के जीर्णोद्वार करने के निर्देश दिए हैं. ये निर्देश मंत्री ने कसारू ग्राम पंचायत के छंजयार गांव और दधोल ग्राम पंचायत के छदोह गांव में पुराने तालाबों के निरीक्षण के दौरान दिए.

Rajinder Garg
राजिंद्र गर्ग
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:06 AM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कसारू ग्राम पंचायत के छंजयार गांव और दधोल ग्राम पंचायत के छदोह गांव पहुंचे. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग यहां वन विभाग के अधिकारियों के साथ जल संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया.

पुराने तालाबों के जीर्णोद्वार करने के दिए निर्देश

इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जल भंडारण कार्यक्रम योजना के तहत पुराने निर्मित तालाबों का जीर्णोद्वार किया जाएगा. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम के निर्देश दिए, ताकि इन तालाबों का वजूद बना रहे और जल संरक्षण के साथ-साथ जमीन के जल स्तर को भी बढ़ावा मिल सके.

वीडियो

तालाबों के ईद-गिर्द लगाई जाएगी फेंसिंग

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को सभी तालाबों के ईद-गिर्द फेंसिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. साथ ही वन विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण के साथ ही तालाबों को पुनर्जीवन देने और नए तालाब बनाने पर भी विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्वार से जल संरक्षण और पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा.

पौधा रोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जंगलों में तालाबों के माध्यम के जीर्णोद्वार से वन्य-प्राणियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. उन्हें इन तालाबों में ही स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सकेगा. मंत्री राजिंद्र गर्ग ने ग्रामीणों से जुलाई महीने में वन विभाग द्वारा चलाए जाने वाले पौधा रोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.

पौराणिक शैली के अनुसार की जाएगी मरम्मत

वहीं, वन अरण्यपाल देव राज कौशल ने बताया कि इन पुराने तालाबों को पुनर्जीवन देने के लिए जल्द ही प्राकलन तैयार करके लगभग महीने के भीतर इनका जीर्णोद्वार का काम शुरू कर लिया जाएगा. सदियों पुराने इन तालाबों की मरम्मत का काम पौराणिक शैली के अनुसार ही किया जाएगा, ताकि तालाबों में बारिश की एक-एक बूंद को सहेज कर भू-गर्भ जल स्तर रिचार्ज को बढ़ावा दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: BJP कोर ग्रुप की बैठक में तैयार होगी उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति: रणधीर शर्मा

घुमारवीं/बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कसारू ग्राम पंचायत के छंजयार गांव और दधोल ग्राम पंचायत के छदोह गांव पहुंचे. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग यहां वन विभाग के अधिकारियों के साथ जल संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया.

पुराने तालाबों के जीर्णोद्वार करने के दिए निर्देश

इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जल भंडारण कार्यक्रम योजना के तहत पुराने निर्मित तालाबों का जीर्णोद्वार किया जाएगा. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम के निर्देश दिए, ताकि इन तालाबों का वजूद बना रहे और जल संरक्षण के साथ-साथ जमीन के जल स्तर को भी बढ़ावा मिल सके.

वीडियो

तालाबों के ईद-गिर्द लगाई जाएगी फेंसिंग

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को सभी तालाबों के ईद-गिर्द फेंसिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. साथ ही वन विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण के साथ ही तालाबों को पुनर्जीवन देने और नए तालाब बनाने पर भी विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्वार से जल संरक्षण और पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा.

पौधा रोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि जंगलों में तालाबों के माध्यम के जीर्णोद्वार से वन्य-प्राणियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. उन्हें इन तालाबों में ही स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सकेगा. मंत्री राजिंद्र गर्ग ने ग्रामीणों से जुलाई महीने में वन विभाग द्वारा चलाए जाने वाले पौधा रोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.

पौराणिक शैली के अनुसार की जाएगी मरम्मत

वहीं, वन अरण्यपाल देव राज कौशल ने बताया कि इन पुराने तालाबों को पुनर्जीवन देने के लिए जल्द ही प्राकलन तैयार करके लगभग महीने के भीतर इनका जीर्णोद्वार का काम शुरू कर लिया जाएगा. सदियों पुराने इन तालाबों की मरम्मत का काम पौराणिक शैली के अनुसार ही किया जाएगा, ताकि तालाबों में बारिश की एक-एक बूंद को सहेज कर भू-गर्भ जल स्तर रिचार्ज को बढ़ावा दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: BJP कोर ग्रुप की बैठक में तैयार होगी उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति: रणधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.