ETV Bharat / state

राजेश धर्माणी ने की गहलोत सरकार के इस काम की तारीफ, कहा: गरीब वर्ग को होगा फायदा - Rajesh Dharmani on indira rasoi yojna

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की घोषणा का स्वागत किया है. गहलोत सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य में कोई भूखा नहीं सोएगा. इस उदेश्य से 213 नगर निकायों और कॉर्पोरेशन में इंदिरा रसोई योजना के अधीन तुरंत प्रभाव से 358 रसोइयां शुरू कर रखी हैं.

rajesh dharmani
rajesh dharmani
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:23 PM IST

बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की घोषणा का स्वागत किया है. गहलोत सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य में कोई भूखा नहीं सोएगा. गहलोत सरकार ने 213 नगर निकायों और कॉर्पोरेशन में इंदिरा रसोई योजना के अधीन तुरंत प्रभाव से 358 रसोइयां शुरू कर रखी हैं.

वीडियो.

राजेश धर्माणी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने इस जनहितेषी निर्णय से यह प्रमाणित कर दिया है कि वह वास्तव ही में अपने प्रदेश के निर्धन वर्गों का हितचिंतन करती है और किसी को भी भूखा पेट सोने नहीं देगी.

राजेश धर्माणी ने कहा कि किसी महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा कोई साधन नहीं हो सकता है, क्योंकि इंदिरा गांधी ने भी आयुपर्यंत गरीबी को समाप्त करने के लिए दिन-रात निरंतर प्रयास किए थे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कांग्रेस पार्टी और संयुक्त कांग्रेस सरकारें अथवा गैर- भाजपा सरकारें 10 रुपए प्रति व्यक्ति हर रोज भर पेट भोजन देने की व्यवस्था कितने ही स्थानों पर किए हुए हैं.

फिर भी यह पहली बार है कि किसी राज्य सरकार ने इससे भी कम आठ रुपए में भर पेट भोजन की व्यवस्था की है. राजेश धर्माणी ने कहा कि इस योजना से मजदूर वर्ग व अत्यंत कम आय वाला वर्ग इसलिए भी लाभ उठा पाएंगे. इन रसोई घरों में बिना किसी भेदभाव के सुबह-शाम पोष्टिक भोजन दिया जाया करेगा.

राजेश धर्माणी ने बताया कि गहलोत सरकार का यह पहला प्रयास है. इसलिए प्राथमिक स्तर पर इस योजना का शुभारंभ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और आमतौर पर भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों में किया गया है, जबकि धीरे-धीरे इस योजना को सारे राजस्थान के हर पात्र स्थान पर शुरू किया जाएगा.

उन्होंने जयराम ठाकुर सरकार से आग्रह किया है कि भले ही इस योजना को किसी भाजपाई नेता के नाम से ही शुरू किया जाएं, लेकिन इस प्रकार की सस्ती रसोइयों की व्यवस्था करके अन्य प्रदेशों में कार्यरत भाजपा सरकारों के लिए भी आदर्श स्थापित किया जाए, ताकि निर्धन वर्गों को इस योजना का लाभ मिल सके.

पढ़ें: हिमाचल में सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आवंटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की घोषणा का स्वागत किया है. गहलोत सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य में कोई भूखा नहीं सोएगा. गहलोत सरकार ने 213 नगर निकायों और कॉर्पोरेशन में इंदिरा रसोई योजना के अधीन तुरंत प्रभाव से 358 रसोइयां शुरू कर रखी हैं.

वीडियो.

राजेश धर्माणी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने इस जनहितेषी निर्णय से यह प्रमाणित कर दिया है कि वह वास्तव ही में अपने प्रदेश के निर्धन वर्गों का हितचिंतन करती है और किसी को भी भूखा पेट सोने नहीं देगी.

राजेश धर्माणी ने कहा कि किसी महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा कोई साधन नहीं हो सकता है, क्योंकि इंदिरा गांधी ने भी आयुपर्यंत गरीबी को समाप्त करने के लिए दिन-रात निरंतर प्रयास किए थे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कांग्रेस पार्टी और संयुक्त कांग्रेस सरकारें अथवा गैर- भाजपा सरकारें 10 रुपए प्रति व्यक्ति हर रोज भर पेट भोजन देने की व्यवस्था कितने ही स्थानों पर किए हुए हैं.

फिर भी यह पहली बार है कि किसी राज्य सरकार ने इससे भी कम आठ रुपए में भर पेट भोजन की व्यवस्था की है. राजेश धर्माणी ने कहा कि इस योजना से मजदूर वर्ग व अत्यंत कम आय वाला वर्ग इसलिए भी लाभ उठा पाएंगे. इन रसोई घरों में बिना किसी भेदभाव के सुबह-शाम पोष्टिक भोजन दिया जाया करेगा.

राजेश धर्माणी ने बताया कि गहलोत सरकार का यह पहला प्रयास है. इसलिए प्राथमिक स्तर पर इस योजना का शुभारंभ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और आमतौर पर भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों में किया गया है, जबकि धीरे-धीरे इस योजना को सारे राजस्थान के हर पात्र स्थान पर शुरू किया जाएगा.

उन्होंने जयराम ठाकुर सरकार से आग्रह किया है कि भले ही इस योजना को किसी भाजपाई नेता के नाम से ही शुरू किया जाएं, लेकिन इस प्रकार की सस्ती रसोइयों की व्यवस्था करके अन्य प्रदेशों में कार्यरत भाजपा सरकारों के लिए भी आदर्श स्थापित किया जाए, ताकि निर्धन वर्गों को इस योजना का लाभ मिल सके.

पढ़ें: हिमाचल में सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आवंटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.