बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस मामले के खिलाफ स्कूल कमेटी के सदस्यों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार सुबह इस घटना से नाराज स्कूल कमेटी के सदस्यों ने स्कूल गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की.
एसएमसी प्रधान ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि उक्त घटना के बारे उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर को भी बताया गया है. मामले से सभी सरकारी आलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल चड्डा की शिकायत पहले भी शिमला निदेशालय पहुंची हुई है. जिसके चलते 20 अगस्त को निदेशालय से प्रधानाचार्य को तबादला डुमैहर तहसील अर्की जिला सोलन में कर दिया है, लेकिन तबादला के बाद भी प्रिंसिपल उसी स्कूल में डटे हुए हैं.
मामला बढ़ता देख विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में प्रधानाचार्य कक्ष की चाबी उनसे ली गई और कार्यभार राकेश भारद्वाज को सौंपा गया. बता दें कि उक्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल चड्डा के खिलाफ पहले भी डुमैहर स्कूल के अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. सुरेंद्र पाल चड्डा पर डुमैहर स्कूल में भी इसी तरह के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज भवन के प्राचीन इतिहास से रूबरू होंगे पर्यटक, प्रस्ताव तैयार