नैना देवी/बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों को लेकर तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजा दिया है. हालांकि चैत्र नवरात्रें 13 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. दुकानदारों ने दुकानों में पूजन सामग्री से लेकर दूसरा सामान तैयार कर लिया है. सभी दुकानदार इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
पिछले वर्ष चैत्र नवरात्रों से ठीक पहले कोविड-19 महामारी के चलते मंदिर बंद हो गए थे और दुकानदारों का सारा सामान खराब हो गया था और दुकानें बंद होने के कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था. आधा समान बंदरों के द्वारा भी खराब किया गया.
कोरोना के कारण दुकानदारों में असमंजस
इस बार भी जिस तरह से कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं उसे दुकानदार थोड़े असमंजस की स्थिति में हैं, हालांकि प्रशासन यह पहले ही साफ कर चुका है कि चैत्र नवरात्रों में मंदिर दर्शनों के लिए खुला रहेगा. ऐसे में दुकानदार भी अच्छे कारोबार की आस लगाए बैठे हैं.
चैत्र नवरात्रों में घाटे से निजात मिलने की आस
स्थानीय दुकानदार शम्मी ,साधु राम, चन्नी राम, सोनू, जीतू, शीशपाल, मोहनलाल का कहना है कि इस बार भी उन्होंने चैत्र नवरात्रों के चलते दुकानों के लिए माल की खरीददारी की है और उन्हें आशा है कि चैत्र नवरात्रि में उनका कारोबार इस बार ठीक होगा. पिछले चैत्र नवरात्रों में उन्हें काफी घाटा सहना पड़ा था उससे निजात मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें: ऊना में जमकर उड़ रही कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां! लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप