ETV Bharat / state

बिलासपुर के मुख्य स्थानों पर 76 आधुनिक कैमरे स्थापित, आपराधिक गतिविधियों पर होगी पैनी नजर - Bilaspur latest news

बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों पर करीब 76 आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इन कैमरों को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे पुलिस ऑफिसर अपने कार्यालय में बैठकर बॉर्डर एरिया सहित पूरे जिला भर की निगरानी कर सकेंगे.

Bilaspur police will install modern 76 cameras
फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:52 PM IST

बिलासपुरः पुलिस ने जिला के मुख्य स्थानों पर आधुनिक तकनीक से लैस 76 कैमरे स्थापित किए हैं. एएनपीआर यानि नंबर प्लेट रिडर कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे दूर से भी गाड़ी नंबर को काफी अच्छे से कैच कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति अपराध करके भागता है तो उसकी गाड़ी का नंबर आसानी से देखा जा सकता है और पुलिस को इससे काफी मदद मिलेगी. जानकारी के लिए इन सभी कैमरों के लिए कंट्रोल रूम भी अलग से स्थापित किया गया है. इस कैमरे की मदद से आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में मिलेगी मदद

जानकारी देते हुए बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि कैमरों की मदद से पुलिस को आपराधिक घटनाओं को रोकने में अधिक मदद मिलेगी. बिलासपुर जिला में कुछ माह पहले ही एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या हुई थी. बिलासपुर पुलिस ने स्वारघाट के कैमरों की मदद से अपराधियों के निकलने का समय और गाड़ी की जांच की थी. ऐसे में पुलिस को कुछ हद तक इन अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिली है.

वीडियो

अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित

एएसपी ने बताया कि बिलासपुर शहर की पुलिस लाइन के मुख्य गेट और मेन बाजार में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों में चालीस से पचास फीट की दूरी पर होने वाली तमाम गतिविधियां कैद हो सकेगी. साथ में इन कैमरों के जरिए ट्रकों सहित अन्य वाहनों के नंबर साफ देखे जा सकते हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों को पकड़ने और नकेल कसने के लिए यह कैमरा कारगर साबित होंगे.

उल्लेखनीय है कि अभी तक चौक चौराहों पर पूर्व के लगे पुराने सीसीटीवी कैमरा ही थे. कई बार इसमें कैद रिकॉर्ड कुछ साफ नहीं दिखता था. जिसकी वजह से जिला की सीमा से बाहर निकलने वाले अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

इन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे

बिलासपुर शहर के समीप बामटा, गुरूद्वारा चौक, बस स्टैंड चौक, घुमारवीं, शाहतलाई, सलापड़ चौक, घागस, ब्रहमपुखर, नम्होल, भगेड़, दकड़ी चौक, घुमारवीं, लदरौर, जामली नौणी, पंजपीरी, तनबौल, स्वारघाट के अलावा बॉर्डर एरिया पर कैंची मोड़, एसपीएस चौक ग्वालथाई, बैहल, घोड़ा का घास, जंडौरी और टोबा इत्यादि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं.

खास बात यह है कि इन सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे पुलिस ऑफिसर अपने कार्यालय में बैठकर बॉर्डर एरिया सहित पूरे जिला भर की निगरानी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः- ग्राउंड रिपोर्ट: सिरमौर के आंगनवाड़ी केंद्र राम भरोसे, किराए के भवनों में हो रहा संचालन

बिलासपुरः पुलिस ने जिला के मुख्य स्थानों पर आधुनिक तकनीक से लैस 76 कैमरे स्थापित किए हैं. एएनपीआर यानि नंबर प्लेट रिडर कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे दूर से भी गाड़ी नंबर को काफी अच्छे से कैच कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति अपराध करके भागता है तो उसकी गाड़ी का नंबर आसानी से देखा जा सकता है और पुलिस को इससे काफी मदद मिलेगी. जानकारी के लिए इन सभी कैमरों के लिए कंट्रोल रूम भी अलग से स्थापित किया गया है. इस कैमरे की मदद से आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में मिलेगी मदद

जानकारी देते हुए बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि कैमरों की मदद से पुलिस को आपराधिक घटनाओं को रोकने में अधिक मदद मिलेगी. बिलासपुर जिला में कुछ माह पहले ही एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या हुई थी. बिलासपुर पुलिस ने स्वारघाट के कैमरों की मदद से अपराधियों के निकलने का समय और गाड़ी की जांच की थी. ऐसे में पुलिस को कुछ हद तक इन अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिली है.

वीडियो

अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित

एएसपी ने बताया कि बिलासपुर शहर की पुलिस लाइन के मुख्य गेट और मेन बाजार में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों में चालीस से पचास फीट की दूरी पर होने वाली तमाम गतिविधियां कैद हो सकेगी. साथ में इन कैमरों के जरिए ट्रकों सहित अन्य वाहनों के नंबर साफ देखे जा सकते हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों को पकड़ने और नकेल कसने के लिए यह कैमरा कारगर साबित होंगे.

उल्लेखनीय है कि अभी तक चौक चौराहों पर पूर्व के लगे पुराने सीसीटीवी कैमरा ही थे. कई बार इसमें कैद रिकॉर्ड कुछ साफ नहीं दिखता था. जिसकी वजह से जिला की सीमा से बाहर निकलने वाले अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

इन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे

बिलासपुर शहर के समीप बामटा, गुरूद्वारा चौक, बस स्टैंड चौक, घुमारवीं, शाहतलाई, सलापड़ चौक, घागस, ब्रहमपुखर, नम्होल, भगेड़, दकड़ी चौक, घुमारवीं, लदरौर, जामली नौणी, पंजपीरी, तनबौल, स्वारघाट के अलावा बॉर्डर एरिया पर कैंची मोड़, एसपीएस चौक ग्वालथाई, बैहल, घोड़ा का घास, जंडौरी और टोबा इत्यादि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं.

खास बात यह है कि इन सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे पुलिस ऑफिसर अपने कार्यालय में बैठकर बॉर्डर एरिया सहित पूरे जिला भर की निगरानी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः- ग्राउंड रिपोर्ट: सिरमौर के आंगनवाड़ी केंद्र राम भरोसे, किराए के भवनों में हो रहा संचालन

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.