ETV Bharat / state

अवैध लकड़ी के साथ युवक गिरफ्तार, आईएफ और आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज - बिलासपुर में पुलिस ने बरामद की चीड की लकड़ी

स्वारघाट पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ चीड़ की लकड़ी के 15 स्लीपर बरामद किए हैं.

बिलासपुर में पुलिस ने बरामद की चीड की लकड़ी
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:57 PM IST

बिलासपुर: स्वारघाट पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ चीड़ की लकड़ी के 15 स्लीपर बरामद किए हैं. युवक के खिलाफ आईएफ की धारा 41,42 और आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बिलासपुर में पुलिस ने बरामद की चीड की लकड़ी

मिली जानकारी के अनुसार स्वारघाट की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में स्वारघाट के मुख्य चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच एक पिकअप को चेकिंग के रोका गया, तो वाहन में लकड़ी के 15 स्लीपर लदे हुए हैं, जिनके संबध में चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया.


बिलासपुर: स्वारघाट पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ चीड़ की लकड़ी के 15 स्लीपर बरामद किए हैं. युवक के खिलाफ आईएफ की धारा 41,42 और आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बिलासपुर में पुलिस ने बरामद की चीड की लकड़ी

मिली जानकारी के अनुसार स्वारघाट की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में स्वारघाट के मुख्य चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच एक पिकअप को चेकिंग के रोका गया, तो वाहन में लकड़ी के 15 स्लीपर लदे हुए हैं, जिनके संबध में चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया.



---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Mar 27, 2019, 5:12 PM
Subject: अवैध तस्करी करने वालों पर भारी पड़ रही है | इसी कड़ी में स्वारघाट पुलिस ने मंगलवार देर रात एक पिकअप वाहन में अवैध रूप
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


स्वारघाट पुलिस की रेगुलर वाहन चैकिंग व रात्रि गश्त यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों व वाहनों में लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों  पर भारी पड़ रही है | इसी कड़ी में स्वारघाट पुलिस ने मंगलवार देर रात एक पिकअप वाहन में अवैध रूप 


से ले जाए जा रहे चीड की लकड़ी के 15 स्लीपर बरामद करने में सफलता हासिल की है | इस सम्बन्ध में पुलिस थाना स्वारघाट में पिकअप चालक राजीव शर्मा पुत्र दिला राम गाँव कांगू सुंदरनगर जिला मंडी के खिलाफ  आईएफ की धारा 41,42 और आईपीसी की धारा  379 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में स्वारघाट के मुख्य चौंक पर नाका लगाया हुआ था | पुलिस टीम में एएसआई सहदेव दत्त , मुख्य आरक्षी राजेन्द्र, गृह रक्षक रामपाल व जीत सिंह,चालक मंजीत सिंह शामिल थे | नाके के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहनों की रेगुलर चैकिंग की जा रही थी | इस दौरान पुलिस टीम ने  बिलासपुर की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन नम्बर एचपी31सी-6970 को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक घबरा गया | पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो पाया कि वाहन में लकड़ी के 15 स्लीपर लदे हुए है जिनके सम्बन्ध चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया | पुलिस टीम ने तुरंत पिकअप वाहन सहित लकड़ी को कब्जे में ले लिया है |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.