बिलासपुर: स्वारघाट पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के साथ चीड़ की लकड़ी के 15 स्लीपर बरामद किए हैं. युवक के खिलाफ आईएफ की धारा 41,42 और आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार स्वारघाट की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में स्वारघाट के मुख्य चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच एक पिकअप को चेकिंग के रोका गया, तो वाहन में लकड़ी के 15 स्लीपर लदे हुए हैं, जिनके संबध में चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया.