बिलासपुर: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के नजदीक मंडयाली से पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 1 किलो 53 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम
श्री नैना देवी सबडिवीजन के स्टाफ और एसआईयू स्टाफ ने वीरवार रात एक बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 1 किलो 53 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस जब मंडयाली के नजदीक ट्रोलिंग कर रही थी.
1.53 KG चरस बरामद
नाकाबंदी के दौरान नैना होटल के नजदीक चेकिंग के दौरान एक कार जिसपर टेम्पररी नंबर था, कोहानी मोड़ की तरफ से आ रही थी कुछ संदेह होने के कारण पुलिस टीम ने चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने 1 किलो 53 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि आखिर वे नशे की खेप कहां से ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: घर में अचानक घुसा तेंदुआ, दहशत में आया परिवार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू