बिलासपुरः कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोग हर संभव तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर के पेट्रोल पंप के मालिक ने भी एक पहल शुरू की है. अगर कोई बिलासपुर में अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए अब लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा, यानी 'नो मास्क नो पेट्रोल'.
बिलासपुर शहर के निहाल सेक्टर में स्थित पेट्रोल पंप पर अब बिना मास्क के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. पेट्रोल पंप संचालक ने पंप मशीनों पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि बिना मास्क के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.
पेट्रोल पंप संचालक की इस पहल से ही लोगों को कोविड-19 के बारे जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इस पेट्रोल पंप में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के सभी अन्य नियमों का भी ध्यान रखा जा रहा है.
![no mask no petrol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7182460_374_7182460_1589369572412.png)
वहीं, जिला प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों की भागीधारी इस समय विशेष रूप से जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों की पालना करें.
पढ़ेंः काजा खंड में 'हर घर पाठशाला अभियान' का लाभ उठा रहे छात्र, घरों तक पहुंचाया जा रहा स्टडी मटेरियल