ETV Bharat / state

हर घर पाठशाला के तहत पढ़ाई शुरू, बिलासपुर में करीब 12,000 बच्चों को मिलेगा लाभ - education news himachal pradesh

कोरोना काल में अब फिर से सरकारी स्कूलों के छात्र घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. सरकार की ओर से 10 जुलाई तक ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि तय थी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य न होने पर आगामी आदेशों तक ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया गया है.

government school bilaspur
government school bilaspur
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:52 PM IST

बिलासपुर: कोरोना काल में अब फिर से सरकारी स्कूलों के छात्र घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. सरकार की ओर से 10 जुलाई तक ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि तय थी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य न होने पर आगामी आदेशों तक ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया गया है. हर घर पाठशाला के तहत विद्यार्थियों को घरद्वार ही स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसका जिम्मा संबंधित स्कूलों पर रहेगा.

हर दिन शिक्षा निदेशालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा बनाए गए रिसोर्स पर्सन व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उपनिदेशकों को सभी कक्षाओं का स्टडी मटेरियल का लिंक भेजा जाएगा, जिसे उपनिदेशक आगे स्कूल प्रमुखों को भेजेंगे. फिर स्कूल प्रमुख अपने टीचर्स के ग्रुपों में यह पाठ्य सामग्री डालेंगे जहां से टीचर्ज बच्चों को ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई करवाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा साइंस व आर्ट्स संकाय का स्टडी मटेरियल स्वयंसिद्धम पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. जहां से इस मटेरियल को डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर टीचर डाक या फिर अपने स्तर पर बच्चों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.

बिलासपुर नवनियुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा, मोहिंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के पहले चरण में जिला बिलासपुर के 14 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े हुए थे. इसके तहत 12 हजार से ज्यादा बच्चों की ओर से ऑनलाईन पढ़ाई का बेहतर रिस्पांस मिला है.

अब कोरोना काल में ही ऑनलाइन स्टडी की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए निदेशालय की ओर से आदेश जारी हुए हैं कि स्कूल खोलने के आगामी आदेशों तक बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी. इसे हर घर पाठशाला का नाम दिया गया है.

जमा एक साइंस विषय के विद्यार्थी स्वयंसिद्धम पोर्टल पर अपलोड किए गए नोटस को डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकेंगे. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों का स्टडी मटेरियल उपलब्ध होगा. इसके अलावा आर्ट्स संकाय में हिंदी और इतिहास विषयों का स्टडी मटेरियल बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

पढ़ें: इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

बिलासपुर: कोरोना काल में अब फिर से सरकारी स्कूलों के छात्र घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. सरकार की ओर से 10 जुलाई तक ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि तय थी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य न होने पर आगामी आदेशों तक ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया गया है. हर घर पाठशाला के तहत विद्यार्थियों को घरद्वार ही स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसका जिम्मा संबंधित स्कूलों पर रहेगा.

हर दिन शिक्षा निदेशालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा बनाए गए रिसोर्स पर्सन व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उपनिदेशकों को सभी कक्षाओं का स्टडी मटेरियल का लिंक भेजा जाएगा, जिसे उपनिदेशक आगे स्कूल प्रमुखों को भेजेंगे. फिर स्कूल प्रमुख अपने टीचर्स के ग्रुपों में यह पाठ्य सामग्री डालेंगे जहां से टीचर्ज बच्चों को ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई करवाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा साइंस व आर्ट्स संकाय का स्टडी मटेरियल स्वयंसिद्धम पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. जहां से इस मटेरियल को डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर टीचर डाक या फिर अपने स्तर पर बच्चों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.

बिलासपुर नवनियुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा, मोहिंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के पहले चरण में जिला बिलासपुर के 14 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े हुए थे. इसके तहत 12 हजार से ज्यादा बच्चों की ओर से ऑनलाईन पढ़ाई का बेहतर रिस्पांस मिला है.

अब कोरोना काल में ही ऑनलाइन स्टडी की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके लिए निदेशालय की ओर से आदेश जारी हुए हैं कि स्कूल खोलने के आगामी आदेशों तक बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी. इसे हर घर पाठशाला का नाम दिया गया है.

जमा एक साइंस विषय के विद्यार्थी स्वयंसिद्धम पोर्टल पर अपलोड किए गए नोटस को डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकेंगे. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों का स्टडी मटेरियल उपलब्ध होगा. इसके अलावा आर्ट्स संकाय में हिंदी और इतिहास विषयों का स्टडी मटेरियल बच्चों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

पढ़ें: इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.