ETV Bharat / state

बिलासपुरवासियों को मिलेगा सस्ता प्याज, जिला प्रशासन ने केंद्र को लिखा पत्र

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:06 PM IST

बिलासपुर जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध करवाने की मांग की है. केंद्र की ओर से आने वाला प्याज 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिलासपुर के बाजारों में बेचा जाएगा.

onion price
प्याज के महंगे दाम

बिलासपुर: जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को महंगे प्याज को लेकर पत्र लिखा है, जिसमें प्रशासन ने बिलासपुर जिला में 10 मीट्रिक टन प्याज की मांग की है.प्रशासन ने लिखा है कि उन्हें 10 मीट्रिक टन प्याज चाहिए, ताकि यहां के लोगों को प्याज की मार ना झेलनी पड़े. जिला प्रशासन ने ये पत्र प्रदेश सरकार को लिखा है, जिसके बाद प्रदेश सरकार इस पत्र को केंद्र सरकार को प्रेषित करेगी.

वीडियो

खास बात रहेगी कि केंद्र की ओर से आने वाला प्याज 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजारों में बेचा जाएगा, जिससे जनता को भी थोड़ी राहत महसूस होगी. डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि करीब दो हफ्तों में प्याज की खेप बिलासपुर पहुंच जाएगी, जिसके बाद बाजारों में सस्ता प्याज उपलब्ध हो जाएगा.

बता दें कि जिला के बाजारों में इस समय 100 से 120 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है, जिसके चलते लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है. दुकानदार भी प्याज को होलसेल से खरीदने पर इतरा रहे हैं.

बिलासपुर: जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को महंगे प्याज को लेकर पत्र लिखा है, जिसमें प्रशासन ने बिलासपुर जिला में 10 मीट्रिक टन प्याज की मांग की है.प्रशासन ने लिखा है कि उन्हें 10 मीट्रिक टन प्याज चाहिए, ताकि यहां के लोगों को प्याज की मार ना झेलनी पड़े. जिला प्रशासन ने ये पत्र प्रदेश सरकार को लिखा है, जिसके बाद प्रदेश सरकार इस पत्र को केंद्र सरकार को प्रेषित करेगी.

वीडियो

खास बात रहेगी कि केंद्र की ओर से आने वाला प्याज 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजारों में बेचा जाएगा, जिससे जनता को भी थोड़ी राहत महसूस होगी. डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि करीब दो हफ्तों में प्याज की खेप बिलासपुर पहुंच जाएगी, जिसके बाद बाजारों में सस्ता प्याज उपलब्ध हो जाएगा.

बता दें कि जिला के बाजारों में इस समय 100 से 120 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है, जिसके चलते लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है. दुकानदार भी प्याज को होलसेल से खरीदने पर इतरा रहे हैं.

Intro:जिला प्रशाशन ने प्याज़ को लेकर केंद्र सरकार को लिखा पत्र
10 मीट्रिक टन प्याज़ की खेप की उठाई मांग
बिलासपुर के बाजारों में कम होने लगी प्याज़ की सप्लाई
सरकार की ओर से प्याज़ आने पर 65 रुपए किलो से मार्किट में होगी दर

बिलासपुर।
बिलासपुर जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को महंगे प्याज को लेकर एक पत्र लिखा है। जिसमें प्रशासन ने बिलासपुर जिला में 10 मेट्रिक टन प्याज की खेप की मांग उठाई है। प्रशासन ने लिखा है कि उन्हें 10 मेट्रिक टन प्याज चाहिए, ताकि यहां के लोगों को प्याज की मार ना झेलनी पड़े। जिला प्रशासन ने यह पत्र प्रदेश सरकार को लिखा है, जिसके बाद यह पत्र आगे केंद्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा। जिसके बाद इन मांग पर गौर करते हुए केंद्र की ओर से इस खेप को भेजा जाएगा।
वही, खास बात यह रहेगी कि केंद्र की ओर से आने वाला प्याज ₹65 किलो के हिसाब से बाजारों में बेचा जाएगा। जिससे जनता की जेब पर भी इसका अधिक असर नहीं पड़ेगा। वहीं लोगों को इस समस्या से भी निजात मिलेगी।



Body:उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि आज यानी वीरवार को ही प्रदेश सरकार को पत्र लिखा गया है। जिसके चलते उन्होंने उम्मीद जताई है कि 1 से 2 सप्ताह के भीतर या प्याज की खेप बिलासपुर पहुंच जाएगी। जिसके चलते लोगों को चारों में भी यह मिलना शुरू हो जाएगा।



Conclusion:गौर हो कि वर्तमान की बात की जाए तो 100 से ₹120 किलो बाजार में प्याज बिक रहा है। जिसके चलते अब लोगों ने प्याज लेना भी कम कर दिया है। वहीं दुकानदार भी प्याज को होलसेल में लेने से इतरा रहे हैं। क्योंकि प्याज के दाम कम ना होने के चलते लोग इसकी खरीदारी काम कर रहे हैं। इन सभी परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने या निर्णय लिया और बिलासपुर में 10 मेट्रिक टन प्याज की मांग केंद्र सरकार से उठाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.