बिलासपुर: घुमारवीं शहर के साथ लगते बाड़ी मझेड़वा में एक बुजुर्ग प्रवासी की मौत का मामला सामने आया है. जब पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट करवाया तो वह करोना पॉजटिव निकला. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने मृतक के घर और आसपास के इलाके को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
लंबे समय से बीमार चल रहा था बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि पिछले करीब 1 सप्ताह से बुजुर्ग अस्वस्थ चल रहा था. बाड़ी मझेड़वा के प्रधान पंकज चंदेल ने बताया कि सुरेंद्र कुमार की मौत की सूचना उन्हें लोगों ने दी. साथ ही मृतक का करोना टेस्ट करवाने की बात कही. बीएमओ डॉक्टर अभिजीत ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर सुरेंद्र कुमार का करोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि मृतक करोना पॉजिटिव मिलने के बाद शव का संस्कार प्रशासन की निगरानी में किया गया.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार