बिलासपुर: जिला के कोठीपुरा पंचायत के तहत पड़ने वाले मंडी-भराड़ी गांव में स्वाइन फ्लू से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बच्ची का इलाज आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान हुई. इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के कारण बिलासपुर में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
![कॉन्सेप्ट इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2685598_663_1ce8a627-4b19-47ab-b212-4aab47d91205.png)
बता दें कि इससे पहले बिलासपुर शहर के बामटा गांव की एक साल की बच्ची और 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. सीजन में जिला में अभी तक स्वाइन फ्लू के12 मामले सामने आ चुके हैं.जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र शर्मा ने डेढ़ वर्षीय बच्ची की स्वाइन फ्लू से मौत होने की पुष्टि की है. बता दें कि इस सीजन में सैकड़ों लोग हिमाचल में स्वाइन फ्लू के ग्रस्त में आ चुके हैं.