ETV Bharat / state

घुमारवीं में नई बॉक्सिंग अकादमी का शुभारंभ, जल्द शुरू होगा संचालन - बिलासपुर साइक्लिंग एसोसिएशन

क्रिकेट में बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य और बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने सोमवार को घुमारवीं में नई खेल बाॅक्सिंग अकादमी का (Boxing Academy inaugurated in Ghumarwin) शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल संबंधी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है, ताकि बिना सुविधाओं को टेलेंट गुमनाम न हो जाए. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ट्रायल का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और अकादमी का संचालन भी शुरू हो जाएगा.

Boxing Academy inaugurated in Ghumarwin
घुमारवीं में बॉक्सिंग अकादमी
author img

By

Published : May 3, 2022, 8:42 AM IST

बिलासपुर: क्रिकेट में बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी (BCCI Senior Tournament Committee) सदस्य और बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने सोमवार को घुमारवीं में नई खेल बाॅक्सिंग अकादमी का शुभारंभ (Boxing Academy inaugurated in Ghumarwin) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल संबंधी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है, ताकि बिना सुविधाओं को टेलेंट गुमनाम न हो जाए.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्रिकेट संघ (Bilaspur Cricket Association) और बिलासपुर साइक्लिंग एसोसिएशन (Bilaspur Cycling Association) के बैनर तले यह बाॅक्सिंग अकादमी चलेगी. घुमारवीं में चूंकि मैदानों की कमी है इसलिए मेजर स्पोर्ट्स को क्रियान्वित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग एक व्यक्तिगत खेल है, इसमें खिलाड़ी जब रिंग में उतरता है, तो हार जीत का पूरा दायित्व उसी व्यक्ति विशेष पर रहता है. समूह खेलों से परे व्यक्तिगत खेल भी खिलाड़ी के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं में यह पहली ऐसी एकेडमी होगी जिसका संचालन युवा तुर्क करेगा और नौनिहालों को बॉक्सर बनाने में हर संभव मदद करेगा.

उन्होंने कहा कि इस अकादमी के लिए रिंग, बाॅक्सिंग किट, ग्लब्ज और अन्य सामान वे स्वयं मुहैया करवाएंगे. विशाल जगोता ने कहा कि इस अकेडमी में बिलासपुर साईं स्पोर्ट्स हॉस्टल के मेधावी खिलाड़ी गौरव बच्चों को बाॅक्सिंग की बारिकियां सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि घुमारवीं में एक काॅल पर बाॅक्सिंग का ट्रायल देने के लिए 50 के करीब बच्चों का पहुंचना दर्शाता है कि बच्चों का इस खेल के प्रति कितना रूझान और प्रेम है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ट्रायल का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और अकादमी का संचालन भी शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 4 से 7 जून तक शिमला के रिज मैदान पर होगा समर फेस्टिवल का आयोजन

बिलासपुर: क्रिकेट में बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी (BCCI Senior Tournament Committee) सदस्य और बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने सोमवार को घुमारवीं में नई खेल बाॅक्सिंग अकादमी का शुभारंभ (Boxing Academy inaugurated in Ghumarwin) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो खिलाड़ियों को खेल संबंधी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है, ताकि बिना सुविधाओं को टेलेंट गुमनाम न हो जाए.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्रिकेट संघ (Bilaspur Cricket Association) और बिलासपुर साइक्लिंग एसोसिएशन (Bilaspur Cycling Association) के बैनर तले यह बाॅक्सिंग अकादमी चलेगी. घुमारवीं में चूंकि मैदानों की कमी है इसलिए मेजर स्पोर्ट्स को क्रियान्वित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग एक व्यक्तिगत खेल है, इसमें खिलाड़ी जब रिंग में उतरता है, तो हार जीत का पूरा दायित्व उसी व्यक्ति विशेष पर रहता है. समूह खेलों से परे व्यक्तिगत खेल भी खिलाड़ी के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं में यह पहली ऐसी एकेडमी होगी जिसका संचालन युवा तुर्क करेगा और नौनिहालों को बॉक्सर बनाने में हर संभव मदद करेगा.

उन्होंने कहा कि इस अकादमी के लिए रिंग, बाॅक्सिंग किट, ग्लब्ज और अन्य सामान वे स्वयं मुहैया करवाएंगे. विशाल जगोता ने कहा कि इस अकेडमी में बिलासपुर साईं स्पोर्ट्स हॉस्टल के मेधावी खिलाड़ी गौरव बच्चों को बाॅक्सिंग की बारिकियां सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि घुमारवीं में एक काॅल पर बाॅक्सिंग का ट्रायल देने के लिए 50 के करीब बच्चों का पहुंचना दर्शाता है कि बच्चों का इस खेल के प्रति कितना रूझान और प्रेम है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ट्रायल का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और अकादमी का संचालन भी शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 4 से 7 जून तक शिमला के रिज मैदान पर होगा समर फेस्टिवल का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.