बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया. नव वर्ष मेला को लेकर नैना देवी मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है. इस बार मंदिर की सजावट का कार्य पंजाब की समाज से भी संस्था लुधियाना सेवा सोसाइटी के द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि यह नव वर्ष मेला 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक मनाया जाएगा.
माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु: दरअसल, तीन दिनों तक चलने वाले इस नव वर्ष मेले में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. वहीं, मंदिर न्यासी प्रदीप शर्मा का कहना है कि मंदिर की सजावट का कार्य बखूबी भी चल रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
'मंदिर की सजावट का कार्य बखूबी भी चल रहा है. जिला प्रशासन मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है.' :- प्रदीप शर्मा, मंदिर न्यासी
हर जगह पुलिस बल की तैनाती: श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और यह भी सुनिश्चित किया गया है की लाइनों में श्री श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन करवाए जाए.