ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर ट्रस्ट ने स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ाकर किया 1 लाख, मेधावी छात्रों को मिलेगा लाभ - बिलासपुर स्कॉलरशिप

नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि को 25 हजार की राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया है. साथ ही अब इस स्कॉलरशिप का लाभ जिला बिलासपुर के बेटे और बेटियों मिलेगा.

Naina Devi Temple Trust scholarship
Naina Devi Temple Trust scholarship
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:05 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. ट्रस्ट ने स्कॉलरशिप के लिए चयनित जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि को 25 हजार की राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया है.

अब हर साल जिला के 20 मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें किसी भी प्रोफैशनल कोर्स को करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी और यह स्कॉलरशिप कोर्स का समय पूरा होने तक मिलती रहेगी. बता दें कि अब तक इस योजना का लाभ सिर्फ उपमंडल नैना देवी की मेधावी बेटियों को ही मिलता था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा कर जिला बिलासपुर कर दिया गया है और बेटों को भी इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.

इसमें कोर्स का खर्च व होस्टल फीस संयुक्त रूप से शामिल होगी. खास बात यह है कि अब मेडिकल व इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि किसी भी प्रोफैशनल कोर्स जैसे लॉ, एमसीए, जर्नलिज्म व एमटीकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी.

मंदिर न्यास नैना देवी के अध्यक्ष व एसडीएम सुभाष कुमार गौतम ने बताया कि साल में 20 मेधावियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी. चयन प्रक्रिया के लिए मंदिर न्यास की ओर से नियम तय किए गए हैं.

इसमें बीपीएल के साथ ही परिवार की सालाना इनकम को आधार बनाया गया है. जमा दो कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पात्र विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित मंदिर न्यास की मीटिंग में यह व्यवस्था की गई है. वहीं, मंदिर न्यास के आयुक्त व बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला के जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए मंदिर ट्रस्ट नैना देवी व बाबा बालकनाथ ने ये कदम बढ़ाया है.

बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट भी देगा स्कॉलरशिप

बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट भी मेधावी बच्चों को प्रोफैशनल कोर्सेज करवाने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करेगा. हालांकि अभी स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थियों के लिए पैमाना तय किया जान बाकि है. अभी तक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता के रूप में ग्यारह हजार रूपए दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर CM समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सद्भावना की दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें- वल्लभ कॉलेज में दाखिले के लिए जमा करवाएं ऑनलाइन फीस, अंतिम तिथि के बाद देनी होगी लेट फीस

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. ट्रस्ट ने स्कॉलरशिप के लिए चयनित जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि को 25 हजार की राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया है.

अब हर साल जिला के 20 मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें किसी भी प्रोफैशनल कोर्स को करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी और यह स्कॉलरशिप कोर्स का समय पूरा होने तक मिलती रहेगी. बता दें कि अब तक इस योजना का लाभ सिर्फ उपमंडल नैना देवी की मेधावी बेटियों को ही मिलता था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा कर जिला बिलासपुर कर दिया गया है और बेटों को भी इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.

इसमें कोर्स का खर्च व होस्टल फीस संयुक्त रूप से शामिल होगी. खास बात यह है कि अब मेडिकल व इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि किसी भी प्रोफैशनल कोर्स जैसे लॉ, एमसीए, जर्नलिज्म व एमटीकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी.

मंदिर न्यास नैना देवी के अध्यक्ष व एसडीएम सुभाष कुमार गौतम ने बताया कि साल में 20 मेधावियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी. चयन प्रक्रिया के लिए मंदिर न्यास की ओर से नियम तय किए गए हैं.

इसमें बीपीएल के साथ ही परिवार की सालाना इनकम को आधार बनाया गया है. जमा दो कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पात्र विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित मंदिर न्यास की मीटिंग में यह व्यवस्था की गई है. वहीं, मंदिर न्यास के आयुक्त व बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला के जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए मंदिर ट्रस्ट नैना देवी व बाबा बालकनाथ ने ये कदम बढ़ाया है.

बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट भी देगा स्कॉलरशिप

बाबा बालकनाथ मंदिर ट्रस्ट भी मेधावी बच्चों को प्रोफैशनल कोर्सेज करवाने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करेगा. हालांकि अभी स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थियों के लिए पैमाना तय किया जान बाकि है. अभी तक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता के रूप में ग्यारह हजार रूपए दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर CM समेत कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सद्भावना की दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें- वल्लभ कॉलेज में दाखिले के लिए जमा करवाएं ऑनलाइन फीस, अंतिम तिथि के बाद देनी होगी लेट फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.