बिलासपुर: शुक्रवार को नगर सुधार समिति ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान कोरोना संकट में बेहतर काम करने वाले नगर परिषद के सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य अमले सहित अन्य को सम्मानित किया गया.
इस दौरान नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रविन्द्र सिंह, वार्ड सिस्टर उर्मिला चौहान और नगर परिषद के सुपरवाइजर राजेश कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा शहर में महामारी के दौरान चाहे डेंगू के समय या कोरोना माहमारी के समय में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने कहा कि संस्था ऐसे कर्मियों और अधिकारियों को नवाजा जिन्होंने बेहतर काम किया.
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि उन्हें खुशी है कि आज नगर सुधार समिति ने उनके सफाई कर्मचारियों और स्टाफ को बेहतर काम को समझकर सम्मान दिया. कर्मचारियों ने कोरोना माहमारी में काम करके शहर में स्वच्छता बनाए रखी है.
कोरोना संकट काल में बेहतर काम करने के लिए शिमला से लेकर कांगड़ा तक सामाजिक संस्थाएं कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर रही हैं. कोरोना के दौर में वॉरियर्स ने जान की परवाह नहीं करके दिन रात काम करके अपना फर्ज निभाया है. इसमें चाहे पुलिस प्रशासन हो या फिर स्वास्थ्य अमला लगातार काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें : कोरोना में ठप पड़ा फूल कारोबार, बैंक का लोन चुकाना भी हुआ मुश्किल