बिलासपुरः जिला अस्पताल में लंबे समय से लटके मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर अब कवायद शुरू हो गई है. शुक्रवार को बिलासपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने शव गृह निर्माण को लेकर गठित कमेटी के साथ इस विषय को लेकर बैठक की और अस्पताल के पास कुछ जगहों का विजिट भी किया.
बैठक में कमेटी की सहमति के बाद निर्णय लिया गया कि जहां पर पुराना शव गृह है, वहां पर मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. जिसके चलते शव गृह को अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर कैंटीन के नीचे की ओर अस्थाई रूप से शिफ्ट किया जाएगा.
करीब 20 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मातृ शिशु अस्पताल का प्रोजेक्ट करीब 20 करोड़ रुपये का है. शव गृह के कारण यह प्रोजेक्ट रूका हुआ था. कमेटी की सहमति मिलने के बाद अब शव गृह को अस्थाई रूप से चलाने के लिए शिफ्ट किया जाएगा. ताकि, अस्पताल निर्माण कार्य को शुरू किया जा सके. जल्द ही यह साइट लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि बिलासपुर अस्पताल में लंबे समय से शवगृह निर्माण कार्य को लेकर बिलासपुर की समस्त जनता ने काफी विरोध किया था. विरोध में स्थानीय स्वयंसेवियों का कहना था कि जहां पर शवगृह का निर्माण किया जा रहा है वह सही स्थान नहीं है. क्योंकि जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही शवगृह का निर्माण किया जा रहा था.
शवगृह के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित
ऐसे में यह विवाद इतना बढ़ गया था कि स्थानीय स्वयंसेवकों ने जिला अस्पताल पहुुंचकर इस निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए काफी आंदोलन सहित विरोध रैलियां भी निकाली. जिसके बाद उपायुक्त व सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर इस विवाद को खत्म किया.
वहीं, पूर्व में रहे बिलासपुर उपायुक्त की अध्यक्षता में इस निर्माण कार्य के लिए एक विशेष कमेटी का गठन हुआ था. जिसके बाद आज यह कमेटी ने संयुक्त रूप से विजिट किया और शवगृह के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया.