बिलासपुर: कोरोना महामारी के बचाव को लेकर जंहा सामाजिक संस्थाए और राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं. वहीं, झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल की पहल से और झंडूता विधानसभा क्षेत्र के घर-घर जाकर इस बीमारी से लोगों को अवगत करवाया जा रहा है. साथ ही जरूरतमंदो को सामान मुहैया करवा रहे हैं.
वहीं, विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर 1,16,59,269 रूपए की राशि एकत्र की. इस राशि को विधायक जीत राम कटवाल ने चेक एवं ड्राफ्ट के माध्यम से शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर दी. विधायक ने इकट्ठी की गई राशि के चेक और ड्राफ्ट को (HP Covid-19 Solidarity Response Fund) में पूर्ण विवरण सहित सौंपा.
विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में बिलासपुर के झंडूता की जनता का धैर्य व मनोबल अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने लोगों को आश्वाशन दिया कि इस घड़ी में सरकार आप सभी के साथ है.
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डीजीपी को हिमाचल में प्रवेश करने से रोका, बॉर्डर से वापिस लौटाए