ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर ने मनाया वन महोत्सव, 165 प्रजातियों के लगाए पौधे - वन संरक्षण

पूर्व वन मंत्री व विधायक नैना देवी रामलाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत तंबौल के स्योता वन में वनोमहोत्स मनाया. इइस मौके पर चीड़, हरड़, बहेड़ा, आमला आदि किस्मों के करीब 165 पौधे रोपे. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वन हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं.

नैणा देवी विधानसभा
नैणा देवी विधानसभा
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:25 PM IST

नैना देवी/बिलासपुर: पूर्व वन मंत्री व विधायक नैना देवी ने रामलाल ठाकुर ग्राम पंचायत तंबौल के स्योता वन में वन महोत्सव मनाया. इस मौके पर चीड़, हरड़, बहेड़ा, आमला आदि किस्मों के करीब 165 पौधे रोपे. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वन हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं.

पूर्व वन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता संजय गांधी ने देश में वनों की प्रांसगिकता पर जोर दिया था, उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध थे और जब भी संजय गांधी से मुलाकात होती थी. वह जनसंख्या नियंत्रण और वन वृद्धि, स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत और सामाजिक कुरीतियों पर बहुत जोर देते थे.

वीडियो

रामलाल ठाकुर ने कहा कि देश मे वनों की बहुत आवश्यकता है. वनों को लेकर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है. यहां जितने भी प्रोजेक्ट लग रहे है, उन सभी में वनों की अंधाधुंध कटान हो रही है, जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है.

विधायक ने कहा कि दुख की बात है कि वन संरक्षण के लिए बनाए गए कैंप अधिनियम 2004 में से अभी भी केंद्र सरकार के पास करीब 45 हज़ार करोड़ रुपये पड़े है, जो वनों पर खर्च नहीं हो पा रहे हैं.

वंही, उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाए, जिससे वातावरण साफ-सुथरा रहे और बीमारियों से बच सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि राजनीति से हट कर ऐसे कार्यों को अधिक बढ़ावा दे, जिससे हमारी युवा पीढ़ी इस ओर अधिक ध्यान दे.

नैना देवी/बिलासपुर: पूर्व वन मंत्री व विधायक नैना देवी ने रामलाल ठाकुर ग्राम पंचायत तंबौल के स्योता वन में वन महोत्सव मनाया. इस मौके पर चीड़, हरड़, बहेड़ा, आमला आदि किस्मों के करीब 165 पौधे रोपे. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वन हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं.

पूर्व वन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता संजय गांधी ने देश में वनों की प्रांसगिकता पर जोर दिया था, उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध थे और जब भी संजय गांधी से मुलाकात होती थी. वह जनसंख्या नियंत्रण और वन वृद्धि, स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत और सामाजिक कुरीतियों पर बहुत जोर देते थे.

वीडियो

रामलाल ठाकुर ने कहा कि देश मे वनों की बहुत आवश्यकता है. वनों को लेकर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है. यहां जितने भी प्रोजेक्ट लग रहे है, उन सभी में वनों की अंधाधुंध कटान हो रही है, जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है.

विधायक ने कहा कि दुख की बात है कि वन संरक्षण के लिए बनाए गए कैंप अधिनियम 2004 में से अभी भी केंद्र सरकार के पास करीब 45 हज़ार करोड़ रुपये पड़े है, जो वनों पर खर्च नहीं हो पा रहे हैं.

वंही, उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाए, जिससे वातावरण साफ-सुथरा रहे और बीमारियों से बच सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि राजनीति से हट कर ऐसे कार्यों को अधिक बढ़ावा दे, जिससे हमारी युवा पीढ़ी इस ओर अधिक ध्यान दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.