बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
शनिवार को 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यातिथि मंत्री वीरेंद्र कंवर का जिला प्रशासन की ओर से फूलों के साथ स्वागत किया गया. जिसके बाद मुख्यातिथि विरेंद्र कंवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सभी बिलासपुर वासियों को स्वतंत्रता दिवस का हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
इस अवसर पर कई सांस्कतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसके बाद पुलिस की टुकड़ी ने मंत्री का सलामी दी. जिसके बाद एकाएक पुलिस, होमगार्ड, महिला पुलिस, एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी.
इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने संबोधन में विभाग की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जिला में 12 गौ सदन कार्य कर रहे हैं, जिसमें 1898 पशुओं को आश्रय दिया गया है.
मंत्री कंवर ने बताया कि जिला में पशुओं की जियो टैगिंग की जा रही है और गौ सदनों में पशुओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने कषि, मत्स्य व पंचायती मंत्री होने के नाते अपने विभागों की विस्तत योजनाओं के बारे में भी बताया.
इस मौके पर डीसी राजेश्वर, गायेल, एसपी दिवाकर शर्मा, झंडूता विधायक केआर कटवाल, नयना देवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, सदर विधायक सुभाष ठाकुर सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां