ETV Bharat / state

गर्ग ने कोविड केयर सेंटर बिलासपुर का किया दौरा, कहा: कोरोना मरीजों के लिए हर संभव काम कर रही सरकार

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का दौरा किया और इसके साथ ही उन्होंने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली. उन्होंने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है और सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस को हराने में सफलता मिल सके.

Minister Rajindra Garg reviews arrangements at Dedicated Covid Care Center Hospital
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग
author img

By

Published : May 29, 2021, 6:52 PM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं और प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना रोगियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है. वहीं, विभिन्न माध्यमों से कोविड के लक्षणों व उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. वहीं, इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कोविड रोगियों को होम आइसोलेशन किट दे रही है, ताकि वे घर पर रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें.

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, केल्शियम टेबलेट, जिंक टेबलेट , मल्टीविटामिन और आवश्यक सैनिटाइजर है. जिन्हें कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्रयोग कर खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका दी जा रही है. जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.

उन्होंने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के साथ-साथ इसे हराने में सफलता मिल सके.

डीसीएचसी में आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं सभी बेड

इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने मंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में होम आइसोलेशन में 1135 मरीज हैं, डीसीसीसी में 11, डीसीएचसी में 42 तथा डीसीएच नेरचौक में 3 मरीज उपचाराधीन हैं, डीसीएचसी में कुल 185 बेड का प्रावधान किया गया है, जिसमें से इस समय 143 बेड खाली हैं जो कि पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है बिलासपुर

उन्होंने बताया कि इन कोविड केयर केंद्रों में मरीजों को सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं एव सेवाएं दी जा रही हैं. जिला में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से जारी है और जिला बिलासपुर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि आगे भी जिला को हर मामले में आगे रखने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :- नाहन: श्री साईं अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती करने का मामला, प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं और प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना रोगियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है. वहीं, विभिन्न माध्यमों से कोविड के लक्षणों व उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. वहीं, इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कोविड रोगियों को होम आइसोलेशन किट दे रही है, ताकि वे घर पर रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें.

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, केल्शियम टेबलेट, जिंक टेबलेट , मल्टीविटामिन और आवश्यक सैनिटाइजर है. जिन्हें कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्रयोग कर खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका दी जा रही है. जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.

उन्होंने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के साथ-साथ इसे हराने में सफलता मिल सके.

डीसीएचसी में आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं सभी बेड

इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने मंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में होम आइसोलेशन में 1135 मरीज हैं, डीसीसीसी में 11, डीसीएचसी में 42 तथा डीसीएच नेरचौक में 3 मरीज उपचाराधीन हैं, डीसीएचसी में कुल 185 बेड का प्रावधान किया गया है, जिसमें से इस समय 143 बेड खाली हैं जो कि पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है बिलासपुर

उन्होंने बताया कि इन कोविड केयर केंद्रों में मरीजों को सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं एव सेवाएं दी जा रही हैं. जिला में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से जारी है और जिला बिलासपुर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि आगे भी जिला को हर मामले में आगे रखने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :- नाहन: श्री साईं अस्पताल में कोरोना मरीज भर्ती करने का मामला, प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.