ETV Bharat / state

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने औहर में किया लाखों से निर्मित भवन और मनोरंजन पार्क का उद्घाटन - himachal pradesh news

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवनों का उद्घाटन किया. जिसमें साईंस लैब, 4 लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन और 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन और 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मनोरंजन पार्क और 10 लाख से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल के दो कमरों का शिलान्यास किया गया.

Minister Rajendra Garg inaugurated a multi-million building and amusement park in Auhar bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:57 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले और मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवनों का उद्घाटन किया.

जिसमें साईंस लैब, 4 लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन और 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन और 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मनोरंजन पार्क और 10 लाख से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल के दो कमरों का शिलान्यास किया गया.

वीडियो.

प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं. इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसके लिए प्रदेश में विकास कार्यों के लिए पूरजोर एक समान प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज हिमाचल प्रदेश विकास के मानचित्र पर देश में 7वेंस्थान पर है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि छोटा प्रदेश होने के कारण रोजगार के सीमित साधन होने के बावजूद भी युवाओंको सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाना और किसानों को खुशहाल रखना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा.

उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तकसरकार की योजनाएं पहुंचाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सभी कार्यों को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर घर में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंची हैं और पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के किसान का दर्द समझा और उनके खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सीधे तौर पर जमा करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 2 लाख 78 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस क्नेक्शन उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गृहिणी सुविधायोजना के तहत नए क्नेक्शन भी देने शुरू कर दिए जाएंगे.

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले और मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवनों का उद्घाटन किया.

जिसमें साईंस लैब, 4 लाख रुपये से निर्मित महिला मंडल भवन और 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन और 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मनोरंजन पार्क और 10 लाख से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल के दो कमरों का शिलान्यास किया गया.

वीडियो.

प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं. इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसके लिए प्रदेश में विकास कार्यों के लिए पूरजोर एक समान प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज हिमाचल प्रदेश विकास के मानचित्र पर देश में 7वेंस्थान पर है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि छोटा प्रदेश होने के कारण रोजगार के सीमित साधन होने के बावजूद भी युवाओंको सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाना और किसानों को खुशहाल रखना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा.

उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तकसरकार की योजनाएं पहुंचाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सभी कार्यों को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर घर में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंची हैं और पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के किसान का दर्द समझा और उनके खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सीधे तौर पर जमा करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 2 लाख 78 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस क्नेक्शन उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गृहिणी सुविधायोजना के तहत नए क्नेक्शन भी देने शुरू कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.