बड़सर:बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ शीश नवाया और बाबाजी का आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर के विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की. इसके अतिरिक्त लोगों की समस्याएं भी सुनीं. इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया.
धर्मपत्नी सहित मंदिर पहुंचे थे मंत्री
इस अवसर पर शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष कमल नयन शर्मा, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार, डीएसपी जसवीर, मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार, न्यासी पवन जगोता, न्यासी सोमदत शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
पढ़ें: सिराज: CM जयराम ने किया सिविल कोर्ट थुनाग का उद्घाटन, बार एसोसिएशन के लिए की 5 लाख की घोषणा