बिलासपुर: जिला बिलासपुर के सदर थाना में शनिवार शाम के समय पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक ने सल्फास खा लिया. पुलिस युवक को घटना के बाद अस्पताल ले गई जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि युवक पर किसी लड़की ने आरोप लगाया था कि वह उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए दबाव डालता था. जिसके चलते युवती ने इसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज करवाई थी, मामले की जांच को लेकर पुलिस ने उक्त युवक को सदर थाना में बुलाया हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों पक्षों से थाने में बातचीत कर रही थी.पूछताछ के दौरान युवक ने पानी पीने की बात कही और टॉयलेट में चला गया. इस दौरान युवक ने सल्फास खा लिया. आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी बिलासपुर भागमल ठाकुर ने बताया कि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रहस्य: पूर्णाहुति डालने के बाद यहां होने लगती है बारिश, सूखा पड़ने पर महादेव ऐसे बरसाते हैं कृपा