ETV Bharat / state

आज इन क्षेत्रों में पहुंचेंगे BJP उम्मीदवार, जनसभाएं करेंगे स्टार प्रचारक सीएम जयराम - किशन कपूर

बीजेपी स्टार प्रचारक सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के चारों उम्मीदवार सोमवार को कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 6, 2019, 4:30 AM IST

शिमला: प्रदेश में 19 मई को मतदान होने है और ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी है. बीजेपी स्टार प्रचारक सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के चारों उम्मीदवार सोमवार को कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय शिवपुरी, नलसूहा, प्रागपुर, मूही, सेहरी और दोपहर बाद सरड़ डोगरी, सलेटी, पूनड़ी (मगरू), शांतला (लेर) और कौलापुर (जटोली) में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.


किशन कपूर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर बैजनाथ विधानसभा के सगूर, नागन (खड़ानाल), महाकाल और चढियार में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.


रामस्वरूप शर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर तथा करसोग में व दोपहर के समय बंजार विधानसभा क्षेत्र के गड़सा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.


सुरेश कश्यप
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय बाधी, रतनाड़ी, कलबोग, खल्टूनाला, गुम्मा और दोपहर के समय कोटखाई (रावतन), क्यारी, खनेटी, टिक्कर व देवली में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.

शिमला: प्रदेश में 19 मई को मतदान होने है और ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी है. बीजेपी स्टार प्रचारक सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के चारों उम्मीदवार सोमवार को कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय शिवपुरी, नलसूहा, प्रागपुर, मूही, सेहरी और दोपहर बाद सरड़ डोगरी, सलेटी, पूनड़ी (मगरू), शांतला (लेर) और कौलापुर (जटोली) में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.


किशन कपूर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर बैजनाथ विधानसभा के सगूर, नागन (खड़ानाल), महाकाल और चढियार में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.


रामस्वरूप शर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर तथा करसोग में व दोपहर के समय बंजार विधानसभा क्षेत्र के गड़सा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.


सुरेश कश्यप
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय बाधी, रतनाड़ी, कलबोग, खल्टूनाला, गुम्मा और दोपहर के समय कोटखाई (रावतन), क्यारी, खनेटी, टिक्कर व देवली में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.

Intro:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  दिनांक 06 मई, 2019 को सुबह के समय सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर तथा करसोग व दोपहर के समय बंजार विधानसभा क्षेत्र के गड़सा में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। 


Body:अनुराग ठाकुर:-

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कल दिनांक 06 मई, 2019 को जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय शिवपुरी, नलसूहा, प्रागपुर, मूही, सेहरी तथा दोपहर बाद सरड़ डोगरी, सलेटी, पूनड़ी (मगरू), शांतला (लेर) व कौलापुर (जटोली) में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।

किशन कपूर:-

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर कल दिनांक 06 मई, 2019 को बैजनाथ विधानसभा के सगूर, नागन (खड़ानाल), महाकाल तथा चढियार में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे। 

रामस्वरूप शर्मा:-

हिमाचल प्रदेश के मण्डी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा कल दिनांक 06 मई, 2019 को सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर तथा करसोग में व दोपहर के समय बंजार विधानसभा क्षेत्र के गड़सा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। 


Conclusion:सुरेश कश्यप:-

हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप कल दिनांक 06 मई, 2019 को जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय बाधी, रतनाड़ी, कलबोग, खल्टूनाला, गुम्मा तथा दोपहर के समय कोटखाई (रावतन), क्यारी, खनेटी, टिक्कर व देवली में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.