शिमला: प्रदेश में 19 मई को मतदान होने है और ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी है. बीजेपी स्टार प्रचारक सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के चारों उम्मीदवार सोमवार को कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय शिवपुरी, नलसूहा, प्रागपुर, मूही, सेहरी और दोपहर बाद सरड़ डोगरी, सलेटी, पूनड़ी (मगरू), शांतला (लेर) और कौलापुर (जटोली) में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.
किशन कपूर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर बैजनाथ विधानसभा के सगूर, नागन (खड़ानाल), महाकाल और चढियार में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.
रामस्वरूप शर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर तथा करसोग में व दोपहर के समय बंजार विधानसभा क्षेत्र के गड़सा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.
सुरेश कश्यप
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय बाधी, रतनाड़ी, कलबोग, खल्टूनाला, गुम्मा और दोपहर के समय कोटखाई (रावतन), क्यारी, खनेटी, टिक्कर व देवली में होने वाले जनसम्पर्क अभियानों में उपस्थित रहेंगे.