बिलासपुर: श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बहल-किकरवाली रोड भर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया. जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया. सड़क पर मलबा आ जाने से फिसलन भी बढ़ गई जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े ट्रकों सहित अन्य बाहन फंसने से यहां से गुजर रहे आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई. लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मार्ग को जल्द बहाल करने की मांग की है. हालांकि स्थानीय फौजी ग्रुप के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर मार्ग को पैदल चलने लायक कर दिया है.
भूस्खलन होने के कारण कई छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां फंस गई हैं. यह रोड हिमाचल को पंजाब से जोड़ता है ऐसे में यहां काफी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. यहां कई ट्रक ऐसे फंसे हुए हैं जो माल लेकर राज्य में आ रहे थे.
प्रदेश में 18 तक रहेगा मौसम खराब
प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभाना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान कई जगहों पर कम तो कई जगहों पर तेज बारिश की भी संभावना रहेगी. विभाग ने भूस्खलन होने की बात भी कही है.
वहीं, बारिश की इस साल बात की जाए तो 33 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन इस महीने अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.