बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है. आए दिन नशा तस्करों के अड्डों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में वीरवार दोपहर के समय बिलासपुर सदर थाना की टीम सदर थाना के बाहर नाका लगाए हुए थी. ऐसे में कुल्लू की तरह से आ रही गाड़ी एचपी 34सी 4247 को चेकिंग के लिए रोका. दरअसल पुलिस को इस गाड़ी की पहले से ही सूचना थी.
गाड़ी को काफी देर तक चेक किया गया, लेकिन गाड़ी से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. ऐसे में पुलिस इस गाड़ी व चालक को सदर थाना ले गई. काफी देर तक चेकिंग करने के बाद गाड़ी के इंजन को खोला गया तो गाड़ी के इंजन से 1 किलो 810 ग्राम चरस बरामद की गई. सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक काफी चालाकियों के साथ निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सारी गाड़ी की चेकिंग करने के बाद इंजन से बड़ी मात्रा में चरस की खेप पकड़ी गई.
जानकारी मिली है कि यह चालक इस खेप को चंडीगढ़ में लेकर जा रहा था, जहां पर लाखों रुपए की लागत से इस चरस को बेचा जाना था. इसी के साथ ही यह चरस कुल्लू जिले से लाई गई थी. पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान गोबिंद के रूप में हुई है जो जिला कुल्लू का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस नशेड़ियों व नशा बेचने वालों के खिलाफ पूरी तरह से सख्त हो गई है. नशेड़ियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, पुलिस ने तैयार की रणनीति
ये भी पढ़ें: HP Board की परीक्षाओं में छात्र नहीं कर पाएंगे नकल, परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे से रखी जाएगी नजर