ETV Bharat / state

झंडूता पुलिस ने सब्जी विक्रेता से की 79 बोतल शराब बरामद - bilaspur news

झंडूता पुलिस थाना नए साल की शाम सब्जी की दुकान से शराब की 79 बोतलें पकड़ी हैं. डी.एस.पी. हैडक्वार्टर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नए साल के पहले दिन ही घराण में सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब का बरामद की है.

jhanduta police recovered 79 bottles of liquor from vendor
झंडूता पुलिस ने सब्जी विक्रेता से की 79 बोतल शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:52 PM IST

बिलासपुरः झंडूता पुलिस थाना नए साल की शाम सब्जी की दुकान से शराब की 79 बोतलें पकड़ी हैं. झंडूता पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय लखनपाल अपने दलबल सहित गश्त पर थे. घराण इलाके में सब्जी विक्रेता पुलिस को देखकर घबराने लगा. पुलिस को दुकानदार पर शक हुआ तो, शक के आधार पर दुकान के साथ लगते कमरे की तलाशी ली.

सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब बरामद

डीएसपी हैडक्वार्टर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नए साल के पहले दिन ही घराण में सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब का बरामद की है.

पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर सब्जी विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह पुत्र निक्कू राम गांव घराण के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों के लिए बंद हुई पौंग बांध, 1 हजार से ज्यादा परिंदों की मौत के बाद लिया फैसला

बिलासपुरः झंडूता पुलिस थाना नए साल की शाम सब्जी की दुकान से शराब की 79 बोतलें पकड़ी हैं. झंडूता पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय लखनपाल अपने दलबल सहित गश्त पर थे. घराण इलाके में सब्जी विक्रेता पुलिस को देखकर घबराने लगा. पुलिस को दुकानदार पर शक हुआ तो, शक के आधार पर दुकान के साथ लगते कमरे की तलाशी ली.

सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब बरामद

डीएसपी हैडक्वार्टर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नए साल के पहले दिन ही घराण में सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब का बरामद की है.

पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर सब्जी विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह पुत्र निक्कू राम गांव घराण के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों के लिए बंद हुई पौंग बांध, 1 हजार से ज्यादा परिंदों की मौत के बाद लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.