बिलासपुर: श्री नैना देवी विधान सभा क्षेत्र के तहत उपमंडल स्वारघाट के तहत चंगर क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की. कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुख्यातिथि सुखराम चौधरी ने पौधा रोपण किया. कार्यक्रम में शिकायतों का विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने मौके पर निपटारा किया.
जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत
सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनता के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका आज लोग लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश में लोगों की समस्याओं को घर द्वार जाकर निपटारा करने की है. उन्होंने मौके पर बैठे अधिकारियों से भी अपील की कि वे जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनें और उनके निपटारे के लिए संभव प्रयास करें. जो समस्याएं बच जाती है उन्हें भी जल्द से जल्द समाधान किया जाए. लोगों की समस्याओं को निवारण हेतु कारगर साबित हो सके.
इस मौके पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और श्री नैना देवी के विधायक ठाकुर रामलाल भी मौजूद रहे. इस जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से अपने-अपने स्टॉल स्थापित किए गए, जिनका मुख्यातिथि की ओर से निरीक्षण भी किया गया.
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान, जिलाधीश बिलासपुर रोहित जामवाल, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एस डी एम स्वारघाट सुभाष गौतम, तहसीलदार स्वारघाट हुस्न चंद चौधरी, खंड विकास अधिकारी विकास खंड स्वारघाट विवेक पॉल सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः- पुलवामा शहीदों को ABVP कार्यकर्ताओं ने किया याद, हमीरपुर के गांधी चौक पर दी श्रद्धांजलि