बिलासपुर: जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाल डाढ़ गांव में विस्फोटक पदार्थ खाने से घायल हुई गाय ने दम तोड़ दिया है. पशु पालन विभाग लगातार गाय का इलाज कर रहा था, लेकिन हालात में कोई सुधार न होने के चलते गाय की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने कहा कि 17 जून को वह पशु पालन विभाग बिलासपुर के ट्रामा सेंटर गए थे. यहां घायल गाय का इलाज चल रहा था. गाय की हालत कुछ खास नहीं थी, उसके बाद 20 जून को पशु चिकित्सक का उन्हें फोन आया, जिन्होंने गाय की मौत की सूचना दी.
बता दें कि 25 मई को गुरदयाल सिंह की गाय ने विस्फोटक पदार्थ खा लिया था. इसके फटते ही गाय का जबड़ा लहूलुहान हो गया था. इसे लेकर गुरदयाल सिंह ने झंडूता थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके कुछ दिन बीत जाने के बाद गुरदयाल सिंह ने अपने पड़ोसी पर गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
इसके बाद 6 जून को बिलासपुर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को पशु क्रूरता एक्ट में गिरफ्तार किया और 7 जून को जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को पहले तीन दिन के पुलिस रिमांड पर और फिर 9 जून को 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेजा था.
वहीं, घायल गाय की मौत के बाद एक बार फिर गुरदयाल सिंह ने मामले की जानकारी वीडियो के माध्यम से देते हुए इस गाय की मौत पर दुःख व्यक्त किया है. बता दें कि यह मामला 25 मई को सामने आया था, जिसके बाद 26 मई को पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: गलयाना में गौशाला में लगी आग, अग्निकांड में लाखों का नुकसान