ETV Bharat / state

कबड्डी और पुलिस की रेड में फर्क, एक खुद की तो दूसरी समाज की सुरक्षा: अजय ठाकुर - लॉकडाउन 3.0

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान व हिमाचल पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात अजय ठाकुर ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में आम जनता को प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी की गई गाइडलान का पालन करना चाहिए.

अजय ठाकुर, भारतीय कबड्डी टीम कप्तान
अजय ठाकुर, भारतीय कबड्डी टीम कप्तान
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:49 PM IST

बिलासपुर: भारतीय कब्बड्डी टीम के कप्तान व हिमाचल पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात अजय ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कोरोना महामारी के दौर में धैर्य और संयम के साथ काम लेने की सलाह दी है.

कबड्डी जर्सी में रेड करने और पुलिस की वर्दी में रेड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों में काफी फर्क है. कबड्डी में जब वो रेड करने उतरते हैं तो उस समय सिर्फ अपना बचाव करना होता है. वहीं, पुलिस का काम समाज सेवा का है, जिसमें आम लोगों की सुरक्षा अहम है.

वीडियो

अजय ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर पुलिस इन दिनों बाहरी राज्यों से प्रदेश में आ रहे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. पुलिस जिला के विभिन्न हिस्सों में रेड कर रही है. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान ने कहा कि इस समय सभी पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. ऐसे में परिवार से मिलने तक का समय नहीं है. उन्होंने प्रदेश के लोगों को प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया है.

बिलासपुर: भारतीय कब्बड्डी टीम के कप्तान व हिमाचल पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात अजय ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कोरोना महामारी के दौर में धैर्य और संयम के साथ काम लेने की सलाह दी है.

कबड्डी जर्सी में रेड करने और पुलिस की वर्दी में रेड करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों में काफी फर्क है. कबड्डी में जब वो रेड करने उतरते हैं तो उस समय सिर्फ अपना बचाव करना होता है. वहीं, पुलिस का काम समाज सेवा का है, जिसमें आम लोगों की सुरक्षा अहम है.

वीडियो

अजय ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर पुलिस इन दिनों बाहरी राज्यों से प्रदेश में आ रहे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. पुलिस जिला के विभिन्न हिस्सों में रेड कर रही है. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान ने कहा कि इस समय सभी पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. ऐसे में परिवार से मिलने तक का समय नहीं है. उन्होंने प्रदेश के लोगों को प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.