ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला, मांगों से करवाया अवगत - Bilaspur latest news

हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर से मिला और अनुबंध कर्मचारियों की वर्तमान बजट में हुई अनदेखी को लेकर ज्ञापन दिया. विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मांग को अपनी विधायक प्राथमिकता बैठक में भी रखा था और उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पुन: अनुबंध कर्मचारियों की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.

Himachal Pradesh All Contract Employees Federation Delegation met with MLA
फोटो
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:51 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर से मिला और अनुबंध कर्मचारियों की वर्तमान बजट में हुई अनदेखी को लेकर ज्ञापन दिया. विधायक सुभाष ठाकुर को प्रतिनिधिमनंडल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत 17000 से अधिक कर्मचारी और उनके परिवार इस बजट से पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनकी अनुबंध अवधि को 3 वर्ष से कम कर 2 वर्ष किया जाएगा, लेकिन इस बजट में इस तरह की कोई घोषणा नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

अनुबंध कर्मचारियों ने बजट से पहले विभिन्न मंचों से अपनी इस एकमात्र मांग को सरकार के समक्ष रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. बावजूद इसके सरकार की ओर से इस बजट में निराशा ही हाथ लगी. अनुबंध कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर के समक्ष अपनी निराशा को जाहिर करते हुए अनुबंध अवधि को 2 वर्ष करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

मांग को लेकर मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत

विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मांग को अपनी विधायक प्राथमिकता बैठक में भी रखा था और उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पुन: अनुबंध कर्मचारियों की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. कर्मचारियों की इस मांग का नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया. कर्मचारियों के इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

पंचायत प्रतिनिधियों में बाहौट कसोल से बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत हरनोड़ा से प्रधान देशराज ठाकुर , जमथल पंचायत से उप प्रधान शशि पाल आदि ने कहा कि पंचायत चुनावों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों पर इन कर्मचारियों ने विश्वास जताया है जो दर्शाता है कि वर्तमान सरकार से इन्हें काफी आशाएं हैं इसलिए भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में वर्णित इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि मिशन रिपीट में भी ये कर्मचारी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकें.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर से मिला और अनुबंध कर्मचारियों की वर्तमान बजट में हुई अनदेखी को लेकर ज्ञापन दिया. विधायक सुभाष ठाकुर को प्रतिनिधिमनंडल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत 17000 से अधिक कर्मचारी और उनके परिवार इस बजट से पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनकी अनुबंध अवधि को 3 वर्ष से कम कर 2 वर्ष किया जाएगा, लेकिन इस बजट में इस तरह की कोई घोषणा नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

अनुबंध कर्मचारियों ने बजट से पहले विभिन्न मंचों से अपनी इस एकमात्र मांग को सरकार के समक्ष रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. बावजूद इसके सरकार की ओर से इस बजट में निराशा ही हाथ लगी. अनुबंध कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर के समक्ष अपनी निराशा को जाहिर करते हुए अनुबंध अवधि को 2 वर्ष करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

मांग को लेकर मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत

विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मांग को अपनी विधायक प्राथमिकता बैठक में भी रखा था और उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पुन: अनुबंध कर्मचारियों की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. कर्मचारियों की इस मांग का नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया. कर्मचारियों के इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

पंचायत प्रतिनिधियों में बाहौट कसोल से बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत हरनोड़ा से प्रधान देशराज ठाकुर , जमथल पंचायत से उप प्रधान शशि पाल आदि ने कहा कि पंचायत चुनावों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों पर इन कर्मचारियों ने विश्वास जताया है जो दर्शाता है कि वर्तमान सरकार से इन्हें काफी आशाएं हैं इसलिए भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में वर्णित इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि मिशन रिपीट में भी ये कर्मचारी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकें.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में सूखे की मार! गेहूं की फसल काटकर पशुओं को खिला रहे किसान, अनाज ना सही चारा ही सही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.