बिलासपुरः डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने दवाइयों को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोई दवा की जरूरत है तो जो उक्त जिला में उपलब्ध न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है. 0177-2626076, 2626077 व 1070 नंबरों पर दवाइयों से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डीसी बिलासपुर ने कहा कि वैसे तो प्रत्येक जिला में दवाइयों की दुकानें खुली है, लेकिन कुछ दवाइयां ऐसी भी हैं जो पीजीआई व शिमला में ही मिलती हैं. इस तरह की दवाइयां इन नंबरों पर जानकारी देकर भी प्राप्त हो सकती है. राजेश्वर गोयल ने बताया कि इन नंबरों को व्हाट्सएप करके दवाइयां मिल सकती है. इसके साथ ही अगर लोग इन नंबरों पर अपनी दवाइयां लिखवाते हैं तो कुछ दिनों के भीतर ही उक्त दवाइयां घर-द्वार पर भी उपलब्ध हो सकती है.
कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन लोगों को घर-द्वार हर सुविधा पहुंचाने में जुटा हुआ है. स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर लोगों को छूट दी गई है. अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य से संबंधी दवाइयों की दुकान व अस्पताल में जाता है, तो उसे नहीं रोका जाएगा.
पढ़ेंः जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट