घुमारवीं: स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डंगार के गांव हरितल्यांगर में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ. अभिनीत शर्मा के आदेशानुसार किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया.
इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल ने शिविर में आए बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
सुरेश चंदेल ने कहा कि किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है. सही गलत की जानकारी न होने की वजह से इस अवस्था में किशोर अच्छी व बुरे दोनों तरफ जा सकता है. यही वजह है कि ज्यादातर युवा आज बुरी संगत में जाकर नशे के शिकार हो रहे हैं.
नशा करने से दिमाग स्थिर नहीं रहता
उन्होंने बताया कि जो आए दिन अपराध, बलात्कार, दुर्घटनाएं, चोरियां बढ़ रही हैं. वह सब नशे के शिकार लोग कर रहे हैं, क्योंकि नशा करने से उनका दिमाग स्थिर नहीं होता. साथ में चंदेल ने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी, क्योंकि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होने पर युवाओं को सन्तुलित भोजन की जरूरत होती है. जिसमे विभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्व हों, ताकि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे.
भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई
उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में बच्चे आवश्यकता से कम पोषण लेने के कारण बच्चे में कुपोषण, कम वजन, खून की कमी अधिक मात्रा में पाई जा रही है. वहीं, इस दिवस पर बच्चों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर अंकिता, द्वितिया स्थान पर सुनैना व तृतीय स्थान पर दीक्षा सोनी रही.
भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नगद ईनाम दिए गए. इस दिवस पर बच्चों को नशे से दूर रहने और नशे दुष्प्रभाव के बारे में अन्य लोगों को जागरूक करने की सलाह दी.