बिलासपुर: जिला में एपीडेमिक एक्ट लागू करने के पहले दिन ही कबाड़ का काम करने वालेपांच दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. इन दुकानों में स्वास्थ्य विभाग को निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा मिला, जिसके चलते उन्हें मौके पर ही चालान कर नोटिस जारी किया गया है. इन दुकानों में फिर से डेंगू का लार्वा पाया जाता है तो विभाग दुकानदारों का 5 हजार रुपए चालान किया जाएगा.
बिलासपुर जिला में डेंगू के मामले सामने आने पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल के आदेशानुसार जिला में एपीडेमिक एक्ट लागू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिला में डेंगू का निरीक्षण करने के लिए पांच टीमों का गठन भी किया गया है. लोंगो के घर जाकर टीम उन्हें डेंगू के बारे में जागरूक कर रही है. यह टीम शहर के वार्ड में जाकर डेंगू के लारवे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:मनाली में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चरस के साथ महिला गिरफ्तार
जिला स्वास्थ्य अधिकारी परविंदर सिंह ने बताया कि 5 दुकानों में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर दुकानदारों को 500 रूपए का जुर्माना व चालान किया गया है.