बिलासपुर: मंडी जिला में कोरोना का एक मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर भी सर्तक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बीते सोमवार को देर रात तक चंडीगढ़ से बिलासपुर लाए गए लोगों के सैंपल भरे. यह सैंपल प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू होकर देर रात तक चली. जिसमें विभाग ने क्वारंटाइन सेंटरों से लगभग 65 लोगों के सैंपल जांच के लिए भरे.
वहीं, विभाग ने दावा किया है कि सैंपल प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी, क्योंकि उनका कहना है कि किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं बरती जा सकती है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ से बिलासपुर लाए लोगों को नगर के रौड़ा सेक्टर स्कूल, जवाहर नवोद्य स्कूल कोठीपुरा, किसान भवन, पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस व अन्य स्थानों पर रखा गया है.
जिसमें इन लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन पर रखा जाएगा साथ ही प्रतिदिन इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी, ताकि अगर 14 दिन के भीतर किसी भी व्यक्ति में लक्षण पाया जाता है, तो उसका सैंपल लेकर उसे तुरंत प्रभाव से उसका इलाज शुरू कर दिया जाए.
![bilaspur news, बिलासपुर न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-blp-01-corona-semple-collect-news-av-7208365_05052020092059_0505f_00219_956.jpg)
सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दडोच से फोन पर हुए संपर्क में उन्होंने बताया कि विभाग ने सभी चिकित्सकों को आदेश जारी कर दिए है. अगर किसी भी व्यक्ति में हल्का सा भी लक्षण पाया जाता है तो तुरंत उक्त व्यक्ति को सैंपल लिया जाए, साथ ही चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंचे लोगों के सैंपल भरना शुरू कर दिए हैं. जिसे जांच के लिए शिमला आईजीएमसी भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मंडी में पहला कोरोना संक्रमित, 41 हुए कुल मामले