बिलासपुर: कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. बिलासपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी शहर की स्वच्छता में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सफाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारी लोगों के घरों से कूड़ा इकट्ठा करने के साथ-साथ शहरों को साफ-सुथरा रख रहे हैं. नगर परिषद बिलासपुर के सफाई कर्मचारी अपनी कर्तव्य को निभाते हुए शहर में स्वच्छता का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
हाल ही में अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच को लेकर नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने आवाज भी उठाई थी, जिसके मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग ने सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है और सफाई कर्मचारी करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के दौरान लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
सरकार और प्रशासन भी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रख रहा है. प्रदेश का हर जिला प्रशासन अपने कर्मचारियों को मुफ्त किटें मुहैया करवाने के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य जांच भी करवा रहे हैं.