बिलासपुरः केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ग्रामीण बकरी पालन विकास योजना किसानों के लिए कारगार सिद्ध होगी. पशुपालन विभाग की ओर से प्रायोजित इस योजना में किसानों को 95 प्रतिशत सीधे तौर पर सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है.
इस योजना में 10 बकरी और 1 बकरा या फिर 10 भेड़ें और 01 नर भेड़ को मुहैया करवाया जाएगा. बकरी पालन के लिए इच्छुक किसान को लागत का केवल 10 प्रतिशत ही देना होता है. इसमें किसानों को अपनी तरफ से केवल 6,600 रुपये ही देने होंगे. बची हुई अमाउंट को किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
योजना का लाभ उठा रहे पशुपालक
पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक जीवन लाल ने बताया कि इस योजना के लिए ग्रामीण स्तर पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, किसान इस योजना का भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी साफ किया है कि विभाग की अधिकतर योजनाओं के बारे किसानों में जागरूकता कम है, लेकिन किसानों को जागरूक करने के लिए योजनाओं के बारे समय-समय पर जागरूक शिविर भी लगाए जाते हैं.
अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाले बकरियों का इंशोंरेस भी विभाग द्वारा करवाया जाता है. अगर भविष्य में इनकी मौत हो जाती है तो इसका पैसा भी किसाना को मिलेगा. इस योजना से किसानों की आमदन में बढ़ोतरी होगी ही साथ ही किसानों को रोजगार के साधन भी खुलेंगे.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मिलने वाले बकरियों 10 से 12 किलो की होगी. साथ ही योजना में 90 प्रतिशत देय केंद्र सरकार का होगा और 5 प्रतिशत प्रदेश सरकार देती है, जिसमें सिर्फ अंततः 5 प्रतिशत ही किसाना को देना पड़ता है.
योजना से किसानों की आमदनी और रोजगार बढ़ेगा
उधर, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक जीवन लाल ने बताया कि इस योजना का किसानों को लाभ दिया जा रहा है. इस योजना से किसानों को अच्छी आमदन होगी और रोजगार भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ेंः- पूर्व सैनिकों का 18 माह का महंगाई भत्ता रोकना न्याय संगत नहीं : कैप्टन जगदीश वर्मा