ETV Bharat / state

सीयू रजिस्ट्रार के आवास का घेराव निंदनीय, छात्रों को मोहरा बना रही सरकारः राजेश धर्माणी - himachal news update

पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने एबीवीपी द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के रजिस्ट्रार आवास के घेराव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राजेश धर्माणी ने कहा कि सीयू में भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. सारे मापदंडों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों की भर्ती की गई है. भर्ती घोटाले का मामला तूल पकड़ने पर इसे दबाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.

former MLA Rajesh Dharmani
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:44 PM IST

बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने एबीवीपी द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के रजिस्ट्रार आवास के घेराव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीयू में बड़े पैमाने पर भर्तियों पर अनियमितताएं हुई हैं. अब उस पर पर्दा डालने के लिए छात्रों को मोहरा बनाया जा रहा है.

कांग्रेस ने सीयू में भर्तियों की जांच सीबीआई से करवाने के साथ ही भर्ती रिकॉर्ड सील करने की भी मांग की है. साथ ही रजिस्ट्रार और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की भी मांग की है.

भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

राजेश धर्माणी ने कहा कि सीयू में भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. सारे मापदंडों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों की भर्ती की गई है. भर्ती घोटाले का मामला तूल पकड़ने पर इसे दबाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है. एबीवीपी द्वारा रजिस्ट्रार के निजी आवास का घेराव करना इसी कड़ी का एक हिस्सा है.

परिवार को सुरक्षा दी जाए

हालांकि रजिस्ट्रार का छात्रों से सीधे तौर पर कोई वास्ता नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद सोची-समझी साजिश के तहत छात्रों को मोहरा बनाकर उनके आवास का घेराव करवाया गया. इससे रजिस्ट्रार का परिवार भयभीत है. उन्हें हमले का डर सता रहा है. इस परिवार को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.

पढ़ें: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला प्रेमी

मामले की जांच सीबीआई से हो

राजेश धर्माणी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी बड़े षड्यंत्र की आहट साफ तौर पर महसूस हो रही है. इससे ऐसा लग रहा है कि भर्ती रिकॉर्ड को नष्ट करने की तैयारी की जा रही है. रिकॉर्ड नष्ट करके गलत ढंग से नियुक्तियां करने के आरोपियों को बचाना आसान हो जाएगा. उन्होंने मांग की है कि भर्तियों से संबंधित सारा रिकॉर्ड तुरंत प्रभाव से सील किया जाए. साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने एबीवीपी द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के रजिस्ट्रार आवास के घेराव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीयू में बड़े पैमाने पर भर्तियों पर अनियमितताएं हुई हैं. अब उस पर पर्दा डालने के लिए छात्रों को मोहरा बनाया जा रहा है.

कांग्रेस ने सीयू में भर्तियों की जांच सीबीआई से करवाने के साथ ही भर्ती रिकॉर्ड सील करने की भी मांग की है. साथ ही रजिस्ट्रार और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की भी मांग की है.

भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

राजेश धर्माणी ने कहा कि सीयू में भर्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. सारे मापदंडों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों की भर्ती की गई है. भर्ती घोटाले का मामला तूल पकड़ने पर इसे दबाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है. एबीवीपी द्वारा रजिस्ट्रार के निजी आवास का घेराव करना इसी कड़ी का एक हिस्सा है.

परिवार को सुरक्षा दी जाए

हालांकि रजिस्ट्रार का छात्रों से सीधे तौर पर कोई वास्ता नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद सोची-समझी साजिश के तहत छात्रों को मोहरा बनाकर उनके आवास का घेराव करवाया गया. इससे रजिस्ट्रार का परिवार भयभीत है. उन्हें हमले का डर सता रहा है. इस परिवार को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.

पढ़ें: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला प्रेमी

मामले की जांच सीबीआई से हो

राजेश धर्माणी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी बड़े षड्यंत्र की आहट साफ तौर पर महसूस हो रही है. इससे ऐसा लग रहा है कि भर्ती रिकॉर्ड को नष्ट करने की तैयारी की जा रही है. रिकॉर्ड नष्ट करके गलत ढंग से नियुक्तियां करने के आरोपियों को बचाना आसान हो जाएगा. उन्होंने मांग की है कि भर्तियों से संबंधित सारा रिकॉर्ड तुरंत प्रभाव से सील किया जाए. साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.